Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP: As a group Sakhi BC Sakhi will get 12 hundred rupees every month

यूपी : समूह सखी के रूप में भी 12सौ रुपये हर महीने पाएंगी बीसी सखी

शासन ने बैकिंग करेस्पांडेंट सखी के लिए शार्टलिस्टेड महिलाओं का प्रशिक्षण शुरू कराने के लिए शासनादेश जारी कर दिए हैं। अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास विभाग मनोज कुमार ने इस आशय का निर्देश सभी जिलों के...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, लखनऊThu, 17 Dec 2020 09:47 AM
share Share
Follow Us on

शासन ने बैकिंग करेस्पांडेंट सखी के लिए शार्टलिस्टेड महिलाओं का प्रशिक्षण शुरू कराने के लिए शासनादेश जारी कर दिए हैं। अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास विभाग मनोज कुमार ने इस आशय का निर्देश सभी जिलों के डीएम को दिया है। सरकार ने बैकिंग सखियों की आमदनी बढ़ाने के लिए एक और नई जिम्मेदारी उनके कंधों पर डालने का फैसला लिया है। ये सखियां स्वयं सहायता समूहों के लिए समूह सखी की भूमिका भी निभाएंगी। 

इसके एवज में इन्हें 1200 रुपये प्रति माह अतिरिक्त की आय होगी। गौरतलब है कि बैकिंग सखी का काम शुरू करने पर छह महीने तक इन्हें सरकार की तरफ से 4000 रुपये महीने दिए जाने हैं। इसके अलावा लेन-देन के एवज में बैंकों से कमीशन भी मिलेगा। समूह सखी के रूप में बैकिंग सखियों की जिम्मेदारी समूहों की बैठकों का मिनट तैयार करना तथा वित्तीय लेन देन का लेखा जोखा रखने की होगी। चूंकि बैंकिंग सखी के चयन में समूह सखी को वरीयता दी गई है, लिहाजा अधिकांश बैकिंग सखी के रूप में समूह सखियों का चयन होना तय माना जा रहा है। बैकिंग सखी समूहों के लेन देन का डिजिटल ट्रांजेक्शन करेंगी। इससे राज्य में डिजिटल लेन देन को बढ़ावा भी मिलेगा। 

एक बैंकिंग सखी पर खर्च होगा एक लाख दो हजार दो सौ रुपये

एक बैंकिंग सखी पर करीब एक लाख दो हजार दो सौ रुपये खर्च आएगा। इस धनराशि में से प्रशिक्षण पर 2400 रुपये, पुस्तक व सर्टिफिकेशन 800 रुपये, इक्यूपमेंट पर 50 हजार रुपये, ओवर ड्राफ्ट फेसिलिटी पर 25 हजार रुपये, तथा छह माह के मानदेय पर 24 हजार रुपये खर्च होगा। इक्यूपमेंट व ओवर ड्राफ्ट की धनराशि ब्याज रहित लोन के रूप में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। 
 
2.16 लाख आवेदन सरकार को मिले हैं बैंकिंग सखी के लिए
58532 ग्राम पंचायतों से बैंकिंग सखी के लिए हैं ये आवेदन
56875 कैंडिडेट प्रथ चरण के लिए शार्टलिस्टेड किए गए हैं 
17070 अनुसूचित जाति
26839 ओबीसी
12966 सामान्य श्रेणी
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें