Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP: all shopping complexes opened from today 26 may 50 percent employees seen in government offices amid lockdown 4

UP : आज से खुल गए सभी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सरकारी कार्यालयों में भी दिखे 50 प्रतिशत कर्मचारी

उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों को छोड़कर सभी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आज (मंगलवार) से खुल गए हैं। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज, भूतनाथ, मुंशीपुलिया, समेत अन्य जगहों पर ग्राहक सोशल डिस्टेसिंग के साथ खरीदारी करते...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, लखनऊTue, 26 May 2020 06:01 AM
share Share

उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों को छोड़कर सभी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आज (मंगलवार) से खुल गए हैं। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज, भूतनाथ, मुंशीपुलिया, समेत अन्य जगहों पर ग्राहक सोशल डिस्टेसिंग के साथ खरीदारी करते दिखे। बिना मास्क के लोगों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। अंदर घुसते ही लोगों के हाथों को सैनिटाइज किया जा रहा है। 

आपको बता दें कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खुलेंगी। इस दौरान एक दुकान में दो से तीन ग्राहक ही प्रवेश कर सकेंगे। सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। दुकानें छह दिन खुलेंगी। एक दिन बंदी रहेगी। उस दिन पूरे कॉम्प्लेक्स को सैनिटाइज किया जाएगा। मानकों का पालन न करने पर पांच लाख रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। 

 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खुले दफ्तर
 
सरकार की ओर से मंगलवार से 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ सरकारी कार्यालय खोलने की घोषणा के बाद मंगलवार से  कार्यालयों में काम शुरू हो गया है। तीन पालियों में काम की व्यावस्था विभागों में करने के लिए अधिकारी जुटे नज़र आये । सुबह 9 बजे आने वाले कर्मचारी शाम 5 बजे तक, सुबह 10 बजे पहुंचने वाले शाम 6 बजे तक और 11 बजे आने वाले कर्मचारी 7 बजे तक काम करेंगे। जवाहर भवन और इन्दिरा भवन में कर्मचारी नेताओं ने कहा कि कार्यालयों को सेनिटीज़ नही करवाया गया जबकि सरकार ने नई व्यवस्था के तहत सुरक्षा इंतजाम पूरे रखने के निर्देश भी दिए थे।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें