Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Aligarh Route diversion on arrival of Home Minister Chief Minister Yogi Adityanath VIP check Traffic plan

गृहमंत्री, मुख्यमंत्री और वीआईपी आगमन पर रूट डायवर्जन, यहां से जाएगा ट्रेफिक

केंद्रीय गृहमंत्री, मुख्यमंत्री व अन्य वीआईपी के अलीगढ़ में भ्रमण को लेकर रूट डायवर्ट किया गया है। इसके तहत दिल्ली, खुर्जा की तरफ से शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, अलीगढ़Sun, 20 Aug 2023 01:52 PM
share Share

केंद्रीय गृहमंत्री, मुख्यमंत्री व अन्य वीआईपी के अलीगढ़ में भ्रमण को लेकर रूट डायवर्ट किया गया है। यह व्यवस्था 21 अगस्त से सुबह आठ बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी। इसके तहत दिल्ली, खुर्जा की तरफ से शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन दौरऊ मोड़ (गभाना) से डायवर्ट होकर खैर इगलास, सासनी, सिकंदराराऊ होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। खैर/टप्पल की तरफ से शहर/खेरेश्वर चौराहा की तरफ आने वाले वाहन कस्बा खैर तहसील तिराहा से गौंडा इगलास की तरफ डायवर्ट होकर निकलेंगे। 

मथुरा/ इगलास की ओर से शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन इगलास (गौंडा तिराहा) से ही सासनी हाथरस/ गौंडा/ खैर की तरफ डायवर्ट होकर जाएंगे। आगरा की तरफ से शहर की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन वन चेतना केंद्र,/दाऊद खां फाटक तिराहे से इगलास रोड की तरफ गंदा नाला पेट्रोल पंप चौराहे से इगलास गौंडा की तरफ डायवर्ट होकर निकलेंगे। कानपुर एटा की तरफ से शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन नानऊ नहर, पनेठी से सासनी/ इगलास/ गौंडा/ खैर/ गभाना व गंगीरी छर्रा होते हुए अतरौली की तरफ डायवर्ट होकर निकलेंगे। 

रामघाट रोड पर अतरौली से अलीगढ़ शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन अतरौली अवंतीबाई चौराहा से छर्रा गंगीरी, कासगंज व छतारी/ पहासू /अनुपशहर की तरफ डायवर्ट होंगे। बुलंदशहर डिबाई से अलीगढ़ शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन वाहन सुमेरा झाल जवां से बरौली गभाना की तरफ डायवर्ट होकर निकलेंगे। दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहन कटरा मोड़ गभाना से डायवर्ट होकर जवां सुमेरा झाल होते हुए मुरादाबाद जा सकेंगे।

रोडवेज, प्राइवेट बसों के लिए डायवर्जन व्यवस्था
दिल्ली, खुर्जा की तरफ से शहर की तरफ आने वाली रोडवेज, प्राइवेट, महानगर बस सेवा आदि बसें प्रतिबंधित रहेंगी। यह बसें भांकरी पुल तक आ सकेंगी और भांकरी पुल पर सवारी उतारने के बाद बाइपास से ही डायवर्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगी। खैर टप्पल तरफ से शहर की तरफ आने वाली बसें खेरेश्वर चौराहे तक आ सकेंगी। खैरेश्वर चौराहे पर सवारी उतारने के उपरान्त बाईपास से ही डायवर्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगी। 

इनके अलावा आगरा की तरफ से आने वाली बसें आगरा पुल के नीचे सवारी उतारने के बाद बाइपास से निकलेंगी। मथुरा की तरफ से आने वाली बसें मथुरा पुल के नीचे सवारी उतारने के बाद बाइपास से जाएंगी। एटा, कानपुर की तरफ से आने वाली बसें बौनेर तिराहा पर सवारी उतारने के बाद बाइपास से और नरौरा, रामघाट रोड की तरफ से आने वाली बसें क्वार्सी चौराहा पर सवारी उतारने के बाद क्यामपुर मोड़, एटा चुंगी होते हुए बौनेर की तरफ परिवर्तित होंगी।

सुरक्षा में 10 एडिशनल एसपी, 80 इंस्पेक्टर तैनात
पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया है। सुरक्षा व्यवस्था में 10 एडिश्नल एसपी, 15 सीओ, 80 इंस्पेक्टर, 250 सब-इंस्पेक्टर, एक हजार हेड कांस्टेबल व सिपाही, दो कंपनी आरएएफ, चार कंपनी पीएसी, एलआइयू, अग्निशमन की टीम, वायरलेस व क्यूआरटी की टीमों को तैनात किया गया है। इस दौरान करीब तीन हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें