Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Aligarh AMU Worker Died after Five days of getting shot Union Demands Job for Next of kin

गोलीकांड में घायल AMU कर्मी की मौत, मृतक आश्रित को नौकरी देने की मांग

एएमयू के कर्मचारी नदीम महमूद की रविवार को जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। बीते 24 जुलाई की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर एएमयू कैंपस के अंदर उन्हें और उनके सगे भाई को गोली मारी गई थी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, अलीगढ़Mon, 29 July 2024 11:07 AM
share Share
Follow Us on

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मचारी नदीम महमूद रविवार को आखिरकार जिंदगी-मौत के बीच जंग हार गए। जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बीते 24 जुलाई की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर एएमयू कैंपस के अंदर मिंटोई चौराहे के समीप नदीम महमूद और उनके सगे भाई कलीम महमूद को गोली मारी गई थी। कलीम का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एएमयू के रजिस्ट्रार कार्यालय में कार्यरत सगे भाई नदीम महमूद व कलीम महमूद 24 जुलाई की सुबह लगभग सवा नौ बजे स्कूटर से ड्यूटी जा रहे थे। विवि परिसर के अंदर मिंटोई चौराहा के समीप कब्रिस्तान के पास बाइक सवार हमलावरों ने लक्ष्य कर तमंचे से चार-पांच राउंड फायर झोंक दी थी। नदीम महमूद के कमर में गोली लगी, जबकि कलीम महमूद के सिर को जख्मी करते हुए गोली निकल गई थी। 

गोली से घायल दोनों कर्मचारियों को जेएन मेकिल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। कुलपति प्रो. नईमा खातून, प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली, पीआरओ उमर पीरजादा सहित विवि के अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर घायलों की जानकारी ली थी। हालांकि चार दिन बाद नदीम की बुधवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। नदीम के निधन के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना रहा। देर शाम एएमयू के कब्रिस्तान में ही शव को सुपुर्दे खाक किया गया।

ये भी पढ़ें: महिला की FB पर ट्रक ड्राइवर से हुई दोस्‍ती, शादी का झांसा देकर रेप; अश्‍लील वीडियो बनाकर ब्‍लैकमेलिंग

अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार
एएमयू कैंपस के अंदर गोलीकांड में अब तक सिविल थाने की पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। बीते 24 जुलाई की सुबह दोनों एएमयू कर्मचारियों को गोली मारने के बाद घटनास्थल पर ही दो आरोपी जुनैद व रहीम को गिरफ्तार कर चुकी थी। वहीं आरोपियों से पूछताछ के आधार पर तीसरे आरोपी राहुल को दो दिन बाद गिरफ्तार किया था। उधर, मृतक के परिजनों ने पुरानी रंजिश को लेकर गोली मारने की बात कही है। परिजनों ने एक गैंग पर आरोप लगाया था। फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

मृतक आश्रित को नौकरी देने की मांग
रजिस्ट्रार कार्यालय पर नदीम महमूद अस्थायी कर्मचारी के तौर पर कार्यरत थे। उनके निधन के बाद परिवार के समक्ष भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। उधर, कर्मचारी यूनियन के नेता फैजल रईस ने विवि प्रशासन से मृतक नदीम के परिवार को नौकरी दिलाने के साथ ही कैंपस के अंदर अवांछनीय तत्वों के प्रवेश पर सख्ती से रोक लगवाने की मांग की है। उधर, एएमयू के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने बताया कि नदीम महमूद के निधन से विश्वविद्यालय परिवार में शोक है। अभी तक परिवार की तरफ से किसी तरह की मांग नहीं की गई हैं। हालांकि नियमानुसार मृतक आश्रित परिवार का पूरा सहयोग किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें