Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Aligarh Airport begins Services from today with 19 seater flight for Lucknow check Schedule

अलीगढ़ एयरपोर्ट शुरू, आज से लखनऊ के लिए उड़ेगा 19 सीटर वीमान, ये होगा शेड्यूल

पीएम मोदी ने अलीगढ़ को एयरपोर्ट सहित 104 करोड़ की सौगातें दी हैं। अलीगढ़ एयरपोर्ट शुरू हो गया है और आज से लखनऊ के लिए उड़ान मिलेंगी। आज से अलीगढ़-लखनऊ के बीच हवाई सेवा शुरू। आज 19 सीटर विमान उड़ेगा।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, अलीगढ़Mon, 11 March 2024 06:00 AM
share Share
Follow Us on
अलीगढ़ एयरपोर्ट शुरू, आज से लखनऊ के लिए उड़ेगा 19 सीटर वीमान, ये होगा शेड्यूल

पीएम मोदी ने रविवार को अलीगढ़ एयरपोर्ट का वर्चु्अल उद्घाटन किया। इसके साथ ही जिले को 104 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देते हुए शिलान्यास किया। एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए उड़ान सोमवार यानि आज से शुरू होगा। 19 सीटर विमान यहां से सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरेगा। पीएम मोदी ने आजमगढ़ से अलीगढ़ समेत उत्तर प्रदेश के पांच एवं अन्य प्रदेशों के एयर पोर्ट, अतिरिक्त टर्मिनल और विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। वर्चुअल कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से सजीव प्रसारण एयरपोर्ट परिसर पर किए जाने के साथ ही स्थानीय स्तर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी व प्रदेश के गन्ना चीनीमिल मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण शामिल हुए। पीएम मोदी ने जैसे ही बटन दबाकर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया तो कार्यक्रम स्थल तालियों से गूंज उठा। मुख्य अतिथि ने कहा कि कभी-कभी कोई ऐसा क्षण या समय होता है जब उसमें कोई कार्य होता है तो वह सदियों तक याद किया जाता है, कभी कुछ कार्य ऐसे होते हैं जो युगों में याद किए जाते हैं। जिस प्रकार एएमयू की स्थापना के 200 वर्ष बाद भी हमें उसके संस्थापक की याद दिलाती है।

राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी आने वाली सदियों तक आपको याद रहेगी। ऐसे ही अलीगढ़ हवाई अड्डे का लोकार्पण एक ऐसा ऐतिहासिक दिन है जो अलीगढ़ के स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। आज उत्तर प्रदेश में जो विकास कार्य हुए हैं और जो सुरक्षा का माहौल है उससे यहां इंडस्ट्रीज एवं उद्यमियों के लिए नए अवसर खोले हैं। उद्यमियों के लिए अलीगढ़ से अच्छी जगह उत्तर प्रदेश तो क्या पूरे हिन्दुस्तान में कहीं नहीं है। दिल्ली-एनसीआर, एयरपोर्ट बेहतर कनेक्टिविटी के साथ यहां बेहतर सुरक्षा मिलती है। 

कार्यक्रम को शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह, राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान, सांसद सतीश कुमार गौतम, विधायक छर्रा ठा. रवेन्द्र पाल सिंह, कोल विधायक अनिल पाराशर, विधायक इगलास राजकुमार सहयोगी, एमएलसी डा. मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया। एयरपोर्ट के निदेशक एसएस अग्रवाल ने सभी का आभार जताया। संचालन मनोज राजपूत ने किया। इस दौरान मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, विधायक बरौली ठा. जयवीर सिंह, एमएलसी चौ. ऋषिपाल सिंह, डा. तारिक मंसूर, अध्यक्ष जिला पंचायत विजय सिंह, मेयर प्रशांत सिंघल, जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह लाला, महानगर अध्यक्ष इंजी. राजीव शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष ठा. गोपाल सिंह, चौ. देवराज सिंह, ठा. श्यौराज सिंह, जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा, कमिश्नर चैत्रा वी., आईजी शलभ माथुर, डीएम विशाख जी., वीसी एडीए अतुल वत्स, नगर आयुक्त अमित आसेरी, एसएसपी संजीव सुमन, सीडीओ आकांक्षा राना, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट आदि मौजूद थे।

पूर्व सीएम कल्याण सिंह के नाम पर अलीगढ़ एयरपोर्ट का नाम रखने का देंगे सुझाव
गन्ना चीनी मिल मंत्री ने कहा कि अलीगढ़ से जाने के लिए पहले कंकड़ की सड़क होती थी। रोडवेज बसों देखने को नहीं मिलती थीं, आज उस अलीगढ़ से हवाई जहाज उड़ने का दिन है। आज यहां जो लोग मौजूद थे, उनके जीवन में भी यह दिन यादगार होगा। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ एयरपोर्ट का नाम पूर्व सीएम बाबूजी कल्याण सिंह के नाम पर रखे जाने का सुझाव सीएम को देंगे।

आज पूरा उत्तरप्रदेश एक नई उड़ान भर रहा: संदीप सिंह
बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश ने नई उड़ान भरी है। भारत आज दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली इकोनामी है। पीएम मोदी व सीएम योगी के नेतृत्व में आज डबल इंजन की सरकार के द्वारा यह संभव हुआ कि आज उत्तर प्रदेश को भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में देखा जाता है। आज विकास की बात होती है और अगर उसके मानक कहीं पर बनाए जाने होते हैं तो उसके मानक के रूप में उत्तर प्रदेश को आधार बनाया जाता है। विभिन्न विकास की योजनाओं के माध्यम से आज आम व्यक्ति, गरीब एवं नौजवानों के हाथों को मजबूत बनाने का काम किया गया है। हम सब इस बढ़ते हुए भारत के इस बदलते हुए उत्तर प्रदेश के साक्षी बन रहे हैं।

अब हम भी अलीगढ़ एयरपोर्ट से जा सकेंगे लखनऊ
राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान ने कहा कि पहले अगर कोई हवाई जहाज से लखनऊ जाना चाहता था तो उसे दिल्ली जाना पड़ता था, जिससे समय और पैसा दोनों ही खर्च होता था। अब अलीगढ़ एयर कनेक्टिविटी से जुड़ चुका है आपको लखनऊ की फ्लाइट यहीं से मिल सकेगी। हम भी अब अलीगढ़ एयरपोर्ट से जा सकेंगे।

हवाई चप्पल पहन हवाई जहाज के सफर का पूरा हुआ सपना: सांसद
सांसद सतीश गौतम ने कहा कि पहले हवाई यात्रा केवल अमीरों के लिए होती थी, मगर 2014 में प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया कि अब हवाई चप्पल पहने वाला व्यक्ति भी हवाई यात्रा करेगा। अलीगढ़ एयरपोर्ट का संचालन शुरू होने से अब यह संकल्प पूरा हो गया है। जिले में विश्वविद्यालय से लेकर डिफेंस कारिडोर तक बन रहा है।

फ्लाईट लखनऊ पहुंच, अयोध्या जरूर घूमकर आएं: छर्रा विधायक
छर्रा विधायक रवेंद्र पाल सिंह ने कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र के लोगों का यह सौभाग्य है कि हवाई अड्डे अब उनके क्षेत्र में बन रहा है।  वह अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों से अपील करते हैं कि एक बार अयोध्या जरूर घूम कर आएं। वह इसमें सहयोग करेंगे। 

प्रदेश में तेजी से हो रहा विकास: कोल विधायक
कोल विधायक अनिल पाराशर ने कहा कि प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार अलीगढ़ को उम्मीद से अधिक विकास से जुड़े प्रोजेक्ट दे रही है। डिफेंस कॉरीडोर, स्टेट यूनिवर्सिटी और अब एयरपोर्ट की शुरूआत आप सभी के सामने है।

पहले वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया अब वन प्रोडेक्ट:एमएलसी 
 एमएलसी डा. मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पहले की सरकार वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया देती थी, भाजपा सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट की सौगात दी है। विश्वविद्यालय,मेडिकल कालेज बन रहे हैं।

अलीगढ़ के लिए एतिहासिक दिन: इगलास विधायक
 इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी ने आज अलीगढ़ के लिए एतिहासिक दिन है। पिछली सरकारों में जनता के साथ धोखा ही किया जाता था, घोषणाएं ही होती थीं, आज घोषणओं पर अमल हो रहा है।

पीएम मोदी ने दो बार लिया अलीगढ़ का नाम
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में दो बार अलीगढ़ का नाम लिया। पहली बार उन्होंने एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर नाम बोला। इसके बाद दूसरी बार कहा कि पहले जिन शहरों से हवाई उड़ान नहीं होती थी, उन्हें पिछड़े इलाकों में गिना जाता था। अब अलीगढ़ सहित अन्य जनपदों से आम नागरिक भी हवाई सेवा का लाभ उठा सकेगा।

इन कार्यों का किया गया लोर्कापण
अलीगढ़ एयरपोर्ट के साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अर्न्तगत 104.57 करोड़ की 158.16 किलोमीटर की 20 सड़कों परियोजनाओं का भी लोकापर्ण किया गया। जिसमें  टी-1 लोधा से एनएच वाया जिरोली, बुलकगढी लंबाई 6.750 मीटर लागत 4.18 रुपए, एपीए रोड से बिजोली दादो रोड वाया ककराली लम्बाई 8.270 लागत 6.53 करोड़, जिरौली से पन्हेरा वाया लोहगढ़ लम्बाई 9.100 लागत 3.82 करोड़, पीटीए मथुरा रोड से सलपुर करनपुर लम्बाई 7.220 लागत 3.29 करोड़, दादो राजमऊ रोड से नगला पुरविया लम्बाई 6.000 लागत 3.78 करोड़। 

अलीगढ़ रामघाट रोड (रायपुर) दलपतपुर) से जमानपुर लम्बाई 5.765 लागत 4.18 करोड़, अलीगढ़ मथुरा रोड से सासनी रोड वाया परीला लम्बाई 6.500 लागत 4.63 करोड़, अलीगढ़ अनूपशहर रोड से रामघाट रोड वाया वाजिदपुर लम्बाई 9.300 लागत 6.58 करोड़, चण्डौस से किन्हुआ लम्बाई 5.460 लागत 3.84 करोड़,जीटी रोड दौराऊ रोड से वीरपुरा वाया नगला सरुआ लम्बाई 10.040 लागत 7.39 करोड़, पीटीए रोड से फतेहगढ़ी लम्बाई 8.400 लागत 5.76 करोड़, गोरई से जमो खुर्द लम्बाई 5.200 लागत 3.31करोड़, इगलास से गोरई रोड लम्बाई 8.580 लागत 5.89 करोड़। 

चण्डौस से डाबर रेलवे स्टेशन लम्बाई 5.460 लागत 3.84 करोड, जीटी रोड अलीगढ रोड से लोहारा नगला बारोन लम्बाई 7.000 लागत 4.68 करोड़, नानऊ सांकरा रोड से भोजपुर लम्बाई 5.615 लागत 3.81करोड़, सिहोर रजवाहा पटरी से बरहद लम्बाई 14.622 लागत 8.31करोड़, हाथरस गौण्डा रोड से असरोई लम्बाई 6.000 लागत 3.84, टी02 से पोथी लालपुर बोर्ड वाया मलिकपुर लम्बाई 7.685 लागत 5.41 करोड़, टेटी गॉव रोड से इगलास वाया हरोथा गोरई लम्बाई 15.200 लागत 11.11करोड़ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें