Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Agniveer Yojana recruitment Date Extended apply till 20 March

UP: अग्निवीर योजना भर्ती की बढ़ी तारीख, 20 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन

सेना की अग्निवीर योजना के लिए आवेदन की तारीख फिर बढ़ा दी गई है। अब 20 मार्च की रात 12 बजे तक आवेदन किया जा सकेगा। यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक ऋषि दुबे ने दी। आवेदन में सबसे आगे वाराणसी है

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, वाराणसीWed, 15 March 2023 06:08 AM
share Share

सेना की अग्निवीर योजना के लिए आवेदन की तारीख फिर बढ़ा दी गई है। अब 20 मार्च की रात 12 बजे तक आवेदन किया जा सकेगा। यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक ऋषि दुबे ने दी। उन्होंने बताया कि 13 मार्च तक वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय पर कुल 35 हजार आवेदन आ चुके हैं। प्रदेश में ये आवेदन अब तक सबसे अधिक है। अभी और आवेदन आने की उम्मीद है। बताया कि आवेदन joinindianarmy.nic.in पर किया जा रहा है। 

वाराणसी और गोरखपुर में सेंटरों पर परीक्षाएं अप्रैल से शुरू होंगी। टीसीएस के कंप्यूटर सेंटर पर परीक्षाएं होंगी। जनरल ड्यूटी, क्लर्क, स्टोर कीपर, ट्रेड्समैन, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट, महिला सेना पुलिस के लिए आवेदन किये जा रहे हैं। बता दें कि वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय से बनारस, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, बलिया, आजमगढ़, मऊ, देवरिया और गोरखपुर के अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं। बदले नियम के तहत इस बार पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी। इसमें सफल अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे। 

अभ्यर्थियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 7996157222, 05422506655, 7518900198 भी हैं। रजिस्‍ट्रेशन के लिए अभ्‍यर्थियों को ऑनलाइन आधार नंबर देना जरूरी होगा। फार्म भरने के साथ फीस भी ऑनलाइन जमा होगी। आवेदन करने वालों का कॉमन एंट्रेंस एग्जाम होगा। रजिस्ट्रेशन में मदद के लिए सेना भर्ती कार्यालय में हेल्प डेस्क खोली गई हैं। 

अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में विभिन्न पदों में भर्ती के लिए बोनस अंक भी निर्धारित किए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को 20 अंक, राष्ट्रीय को 15 अंक और अंतर विश्वविद्यालय स्तर के खिलाड़ियों के लिए 10 अंक हैं। एनसीसी बी-सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थी को 10 अंक, सी-सर्टिफिकेट के 20 अंक और सी-सर्टिफिकेट के साथ गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने पर 25 बोनस अंक मिलेंगे। इसी तरह आईटी कोर्स, आईटीआई के लिए भी 15 अंक से 50 अंक तक के बोनस हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें