Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Agniveer recruitment rally in Ayodhya from today candidates from 13 districts will participate

अयोध्या में अग्निवीर भर्ती रैली आज से, इन 13 जिले के अभ्यर्थी होंगे शामिल

यूपी के अयोध्या में अग्निवीर भर्ती रैली आज से शुरू होगी। रैली में यूपी के 13 जिले के अभ्यर्थी शामिल होंगे। अग्निवीर भर्ती रैली के लिए अयोध्या में डोगरा रेजिमेंटल सेंटर का ग्राउंड तैयार किया गया है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, अयोध्याMon, 24 June 2024 07:10 AM
share Share
Follow Us on

एआरओ अमेठी के तहत 13 जिले के युवाओं को रोजगार देने के लिए सोमवार से अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती रैली शुरू होगी। दो जुलाई तक मुख्यालय भर्ती क्षेत्र लखनऊ की ओर से डोगरा रेजिमेंटल सेंटर अयोध्या में सेना अग्निवीर भर्ती रैली में भाग लेने के लिए रैली ग्राउंड पर तैयारी पूरी हो चुकी है। ब्रिगेडियर के रंजीव सिंह और डीएम नितीश कुमार ने बैठक करके भर्ती की तैयारी को अंतिम रूप दिया। सैन्य अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को किसी भी दलाल के चंगुल में न फंसने की सलाह दी है। 

सोमवार से अम्बेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशीनगर, महराजगंज, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, संतकबीर नगर और सिद्धार्थ नगर के अभ्यर्थियों को अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने का मौका मिलेगा। रैली में फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) होगा। जिसमें 1.6 किलोमीटर दौड़, जिग जैग बैलेंस, नौ फिट डिच और बीम शामिल होगा।

पीएफटी में सफल होने वाले सभी अभ्यर्थी शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) के लिए आगे बढ़ेंगे। जिसमें उम्मीदवारों की ऊंचाई, वजन और छाती के विस्तार को मापना शामिल होगा। पीएमटी उत्तीर्ण करने वाले सभी अभ्यर्थी दस्तावेज परीक्षण के लिए योगय होंगे। जिन अभ्यर्थियों के दस्तावेज सही पाए जाएंगे वे मेडिकल जांच के लिए बुलाए जाएंगे। भर्ती के लिए सभी प्रतिभागियों को रैली नोटिफिकेशन में बताए गए सभी अनिवार्य दस्तावेज साथ लाना आवश्यक है। कार्यवाही सुबह 02.30 बजे मैदान में प्रवेश के साथ शुरू होगी।

विभिन्न ट्रेड के लिए अलग- अलग तिथि पर होगी भर्ती 
 24 जून को सभी 13 जिले के (अंबेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रयागराज, रायबरेली) के लिए अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास) और अग्निवीर ट्रेड्समैन (08वीं पास) की श्रेणी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर के शामिल होंगे। 25 जून को सभी 13 जिलों के लिए अग्निवीर कार्यालय सहायक/एसकेटी अग्निवीर तकनीकी श्रेणी, 26 जून को अम्बेडकरनगर, बस्ती और महराजगंज जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी, 27 जून को कुशीनगर, कौशांबी, संतकबीर नगर और सिद्धार्थनगर जिले के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी, 28 जून को सुल्तानपुर और प्रयागराज जिले के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी, 29 जून को प्रतापगढ़ और अमेठी जिले के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी, 30 जून को अयोध्या और रायबरेली जिले के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी, एक और दो जुलाई को मेडिकल परीक्षण के लिए आरक्षित दिन रहेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें