Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Administrative reshuffle 28 PCS officers transferred

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 28 पीसीएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर

यूपी सरकार ने गुपचुप तरीके से 28 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इन अधिकारियों के तबादले शनिवार की देर रात किए गए, लेकिन इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई। तबादलों में गोंडा, बहराइच, रायबरेली व...

Shivendra Singh प्रमुख संवाददाता, लखनऊSun, 19 Sep 2021 10:39 PM
share Share
Follow Us on

यूपी सरकार ने गुपचुप तरीके से 28 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इन अधिकारियों के तबादले शनिवार की देर रात किए गए, लेकिन इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई। तबादलों में गोंडा, बहराइच, रायबरेली व गाजियाबाद समेत कई जिलों के पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।

स्थानांतरित होने वाले अधिकारियों में सिटी मजिस्ट्रेट, मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ), अपर जिलाधिकारी (एडीएम), अपर आयुक्त व अपर नगर आयुक्त हैं। निधि श्रीवास्तव एडीएम आगरा से अपर निदेशक प्रशासन मंडी परिषद, अजय कुमार सिंह अपर आयुक्त वाराणसी से एडीएम आगरा, जयनाथ यादव एडीएम (एफ/आर) हापुड़ से मुख्य राजस्व अधिकारी गोंडा बनाए गए हैं। श्रद्धा सांडिलयान अपर नगर आयुक्त मेरठ से एडीएम (एफ/आर) हापुड़, योगेंद्र कुमार एडीएम (एफ/आर) आगरा से एडीएम (एफ/आर) गाजियाबाद बनाए गए हैं।

गंगाराम गुप्ता एडीएम नजूल प्रयागराज से संयुक्त निदेशक स्थानीय निकाय, प्रदीप कुमार यादव मुख्य राजस्व अधिकारी बहराइच से एडीएम नजूल प्रयागराज, संजय कुमार सिंह एडीएम हरदोई से एडीएम खीरी, वंदना त्रिवेदी नगर मजिस्ट्रेट गोंडा से एडीएम (एफ/आर) हरदोई, अर्पित गुप्ता एसडीएम गोरखपुर से नगर मजिस्ट्रेट गोंडा बनाए गए हैं। मार्तंड प्रताप सिंह एडीएम (एफ/आर) प्रयागराज से अपर आयुक्त प्रयागराज, जगदंबा सिंह नगर मजिस्ट्रेट बुलंदशहर से एडीएम (एफ/आर) प्रयागराज, मीनू राना एसडीएम जालौन से नगर मजिस्ट्रेट बुलंदशहर, मामता मालवीय एसडीएम बरेली से अपर नगर आयुक्त नगर निगम मेरठ, यशवर्धन श्रीवास्तव एडीएम (वि/रा) गाजियाबाद से एडीएम (वि/रा)आगरा व अरुण कुमार सिंह एडीएम खीरी से स्थानांतरित कर दिए गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें