Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP : 8 people died after overloaded truck fell on car in Kaushambi

यूपी : कौशांबी में दर्दनाक सड़क हादसा, शादी समारोह से लौट रही स्कॉर्पियो पर पलटा बालू से भरा ट्रक, 8 की मौत 

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बुधवार तड़क सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिले के कड़ाधाम कोतवाली इलाके के देवीगंज चौराहे पर आज तड़के सुबह साढ़े 3 बजे के करीब बालू से लदा एक ट्रक स्कॉर्पियो पर...

Shivendra Singh हिन्दुस्तान टीम, कौशांबीWed, 2 Dec 2020 09:59 AM
share Share

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बुधवार तड़क सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिले के कड़ाधाम कोतवाली इलाके के देवीगंज चौराहे पर आज तड़के सुबह साढ़े 3 बजे के करीब बालू से लदा एक ट्रक स्कॉर्पियो पर पलट गया। इस हादसे में सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो सवार सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे।

हादसे के जानकारी के बाद कौशांबी के डीएम समेत पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया। डीएम ने बताया कि यह हादसा करीब साढ़े 3 बजे के आसपास हुआ। उन्होंने बताया कि ट्रक का टायर फट गया जिससे वह स्कॉर्पियो के ऊपर पलट गया। इस हादसे में 8 की मौत जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में तीन परिवार की छह महिलाएं व दो बच्चे शामिल हैं।

— ANI UP (@ANINewsUP) December 2, 2020

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें