Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP: 6100 people will get employment in Uttar Pradesh through 14 companies

यूपी : 14 कंपनियों के जरिए यूपी में 6100 लोगों को मिलेगा रोजगार

उत्तर प्रदेश में 14 कंपनियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में इंडस्ट्री लगाने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। इसके जरिए राज्य में 6108 करोड़ का निवेश होने जा रहा है। निकट भविष्य में इसके जरिए 6100...

Shivendra Singh विशेष संवाददाता, लखनऊThu, 6 Jan 2022 11:01 PM
share Share

उत्तर प्रदेश में 14 कंपनियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में इंडस्ट्री लगाने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। इसके जरिए राज्य में 6108 करोड़ का निवेश होने जा रहा है। निकट भविष्य में इसके जरिए 6100 लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। यूपी सरकार ने इन सबको तय नियमों के मुताबिक रियायतें देने के लिए लेटर आफ कम्फर्ट जारी करने का निर्णय लिया है। 

औद्योगिक विकास विभाग के तीन प्रस्तावों पर कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए मंजूरी ली गई। इनसें सबसे बड़ा प्रस्ताव यूनीलीवर  इंडिया लिमिटेड का है जो हमीरपुर में 338 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इसके जरिए  500 लोगों को रोजगार मिलेगा। 

इसके अलावा एसीसी सीमेंट (सोनभद्र), स्टेलर सीमेंट (कौशाम्बी व अयोध्या), भारतग्रीन विजन (मिर्जापुर, फतेहपुर, व जौनपुर), कनौडिया सेम (अमेठी व अलीगढ़), सीमेंट नार्थ (एटा), स्पर्श (कानपुर देहात), वरुण वेवरेजेस (हरदोई), एग्रिस्टो मासा (बिजनौर), मून बेवरेज (हापुड़) व गैलेंट इस्पात गोरखपुर के लिए भी लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी किए जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें