Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP 23 PCS officers will soon be promoted will become IAS

UPSC: यूपी के 23 पीसीएस अफसरों का जल्द होगा प्रमोशन, बनेंगे आईएएस

यूपी के 23 पीसीएस अफसरों को जल्द ही आईएएस पर प्रमोट किया जाएगा। इसको लेकर संघ लोक सेवा आयोग ने 23 रिक्तियां अनुसूचित की हैं। इन पदों पर पदोन्नति देने के लिए कुल 23 नामों पर विचार किया जाएगा।

Dinesh Rathour प्रमुख संवाददाता, लखनऊFri, 6 May 2022 08:11 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के 23 पीसीएस अफसर जल्द ही आईएएस के पद पर पदोन्नति पाएंगे। संघ लोक सेवा आयोग ने चयन वर्ष 2021 के लिए 23 रिक्तियां अधिसूचित कर दी हैं। इन रिक्तियों पर वर्ष 2000, 2002 और 2004 के पीसीएस अधिकारियों को पदोन्नति मिलेगी। यूपी में चयन वर्ष 2020 की रिक्तियों के आधार पर पीसीएस अफसरों को आईएएस के पद पर पदोन्नति दी जा चुकी है। वर्ष 2021 के लिए रिक्तियां अधिसूचित करने का अनुरोध किया गया था।

संघ लोक सेवा आयोग ने इसके आधार पर 23 रिक्तियां अधिसूचित की हैं। इन पदों पर पदोन्नति देने के लिए कुल 23 नामों पर विचार किया जाएगा। इनमें से 19 पदों पर खुले और चार नामों पर बंद लिफाफे के आधार पर विचार किया जाएगा। ये चार नाम भीष्म लाल, हरिश्चंद्र, प्रभुनाथ और श्रीप्रकाश गुप्ता हैं। इन चारों अफसरों की किसी न किसी मामले में जांच चल रही है।

इसके आधार पर 19 अफसरों की पदोन्नति होना तय माना जा रहा है। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग रिक्तियों के आधार पर पदोन्नति का प्रस्ताव तैयार करते हुए संघ लोक सेवा आयोग से विभागीय पदोन्नति कमेटी (डीपीसी) की बैठक कराने का समय मांगेगा। वहां से तिथि तय होने के बाद पदोन्नति संबंधी प्रस्ताव संघ लोक सेवा आयोग के समक्ष रखा जाएगा। इसके आधार पर पदोन्नति पाने वाले अफसरों के नामों पर मुहर लगेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें