Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP : 2 died in truck bike accident in Ambedkar Nagar

UP : सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी बाइक, दो लोगों की मौत

अंबेडकरनगर के थाना क्षेत्र जहांगीरगंज के कटघर बाजार में रविवार की देर रात हुई भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई एवं एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। घायल युवक को जिला अस्पताल...

Shivendra Singh हिन्दुस्तान टीम, जहांगीरगंज (अंबेडकरनगर)Mon, 20 Jan 2020 12:24 PM
share Share
Follow Us on

अंबेडकरनगर के थाना क्षेत्र जहांगीरगंज के कटघर बाजार में रविवार की देर रात हुई भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई एवं एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। घायल युवक को जिला अस्पताल इलाज के लिए रेफर किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जाता है कि रविवार की शाम को थाना क्षेत्र जहांगीरगंज के ऊँचेपुर गाँव निवासी मनोज पुत्र रघुनाथ अभिषेक पुत्र कमलेश एवं गुड्डू पुत्र शिव नायक एक ही बाइक से कटघर में दावत खाने गये थे। तीनों युवक देर रात्रि में लगभग साढ़े बारह बजे घर वापस आ रहे थे। जैसे ही वे कटघर बाजार के पूरब पहुंचे जहांगीरगंज बसखारी मार्ग पर पिछले तीन चार दिनों से खराब होकर सड़क पर खड़े ट्रक में घुस गए। तेज गति से खड़े ट्रक में घुसने के चलते मनोज पुत्र रघुनाथ उम्र लगभग 17 वर्ष अभिषेक पुत्र कमलेश उम्र लगभग 18 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, गुड्डू पुत्र शिव नायक भी बुरी तरह घायल हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया और बुरी तरह घायल गुड्डू को सीएचसी जहांगीरगंज पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों मृत युवकों के शव को आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक साथ दो युवकों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें