Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP : 17 districts including Aligarh Mahoba Deoria get free from coronavirus

यूपी : अलीगढ़, महोबा, देवरिया समेत 17 जिले हुए कोरोना से मुक्त

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के परिणाम स्वरूप 17 जिलों में वैश्विक महामारी का प्रभाव फिलहाल शून्य हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम-9 की बैठक में कहा कि...

Shivendra Singh वार्ता, लखनऊTue, 17 Aug 2021 02:47 PM
share Share

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के परिणाम स्वरूप 17 जिलों में वैश्विक महामारी का प्रभाव फिलहाल शून्य हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम-9 की बैठक में कहा कि अलीगढ़, अमेठी, बदायूं, बलिया, बहराइच, चित्रकूट, देवरिया, फरुर्खाबाद, फिरोजाबाद, हरदोई, हाथरस, कासगंज, कौशांबी, महोबा, संतकबीरनगर, शामली और श्रावस्ती में एक भी कोरोना का मरीज नहीं है। यह जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। 

वहीं, पिछले 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 54 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि मात्र 21 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 420 है। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 6 करोड़ के पार होने के मुहाने पर है। 5 करोड़ से अधिक नागरिकों ने कोविड से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त कर ली है। 93.68 लाख से ज्यादा लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है। सोमवार को 23,67,468 लोगों ने टीका-कवर प्राप्त किया है। यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है।

बता दें कि अब तक 6,94,67,980 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। बीते 24 घंटे में 1,83,270 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 27 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 24 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। अब तक 16,85,785 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6 प्रतिशत है। सोमवार को दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसद रही।

अगला लेखऐप पर पढ़ें