Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP: 8 more people found corona infected in Kanpur toll reached to 91

यूपी : कानपुर में 8 और लोग कोरोना संक्रमित मिले, 91 पहुंचा आंकड़ा

कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुरुवार सुबह केजीएमयू लखनऊ की लैब से आई रिपोर्ट में 8 नए कोरोना  पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 91 पहुंच गई...

Shivendra Singh हिन्दुस्तान टीम, कानपुर।Thu, 23 April 2020 12:22 PM
share Share

कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुरुवार सुबह केजीएमयू लखनऊ की लैब से आई रिपोर्ट में 8 नए कोरोना  पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 91 पहुंच गई है।

गुरुवार को आई रिपोर्ट में कुली बाजार के ब्रश कारोबारी का दिवंगत पिता का भी सैंपल शामिल था। जांच में पता चला कि बुजुर्ग भी कोरोना संक्रमित था। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या 3 पहुंच गई है। संक्रमितों में कर्नलगंज के छह तथा कुली बाजार के दो लोग शामिल हैं। सीएमओ डॉ. अशोक कुमार शुक्ला बताया कि केजीएमयू लखनऊ की लैब को 132 नमूने भेजे गए थे। इनमें से 8 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

20 मोहल्ले हॉट स्पॉट घोषित किए गए
कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शहर के 20 मोहल्लों को  हॉट स्पॉट घोषित किया गया है। यहां से न तो किसी को निकलने की आजादी है और न ही इन मोहल्लों में कोई जा सकता है। पुलिस ने बेरीकेडिंग कर हर रास्ते बंद कर दिए हैं। सभी रास्तो पर पुलिस का पहरा है।

कानपुर में दो लोगों की हो चुकी है मौत
कानपुर में कोरना वायरस से अबतक दो लोगों की मौत हो चुकी है। बीते सोमवार को कानपुर में कोरोना वायरस से दूसरी मौत हुई थी। 52 वर्षीय व्यक्ति रावतपुर के रोशन नगर मोहल्ले का रहने वाला था। तय प्रोटोकॉल के तहत बकरमंड़ी कब्रिस्तान में सुपुर्देखाक किया गया। जनाजे में परिवार के 20 लोग और दो सिपाही शामिल रहे। इससे पहले कर्नलगजं के एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

घनी आबादी से बढ़ी अफसरों की परेशानी
कुलीबाजार, अनवरगंज और कर्नलगंज इलाके में हूमायूं मस्जिद के आसपास, पूरा छिपियाना, नीची सड़क आदि इलाकों में घनी आबादी से समस्या बढ़ने के आसार हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकरी निकट सम्बंधियों की तलाश इन्हीं इलाकों में कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें