Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP: 14 IPS officers including Superintendents of Police of nine districts transferred see ful list

यूपी : नौ जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत 14 आईपीएस अफसरों का तबादला

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात 9 जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसके तहत कानपुर, सीतापुर, सहारनपुर, प्रयागराज, बागपत, शाहजहांपुर, हाथरस, उन्नाव, पीलीभीत...

Shivendra Singh विशेष संवाददाता, लखनऊ।Tue, 16 June 2020 05:57 AM
share Share
Follow Us on
यूपी : नौ जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत 14 आईपीएस अफसरों का तबादला

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात 9 जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसके तहत कानपुर, सीतापुर, सहारनपुर, प्रयागराज, बागपत, शाहजहांपुर, हाथरस, उन्नाव, पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं। डीआईजी पद पर प्रोन्नत किए जा चुके कानपुर व सीतापुर के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं। प्रयागराज में तैनात एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को प्रतीक्षारत किया गया है। 

नाम     कहां थे    कहां गए
अनंत देव       एसएसपी-डीआईजी कानपुर डीआईजी एसटीएफ लखनऊ
दिनेश कुमार पी एसएसपी सहारनपुर एसएसपी कानपुर
एस. चनप्पा एसपी शाहजहांपुर एसएसपी सहारनपुर
एस. आनंद     एसपी अपराध डीजीपी मुख्यालय एसपी शाहजहांपुर
आरपी सिंह     एसपी एटीएस लखनऊ एसपी सीतापुर
एलआर कुमार एसपी सीतापुर डीआईजी सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ
विक्रांत वीर एसपी उन्नाव एसपी हाथरस
गौरव बंसवाल एसपी हाथरस एसपी अपराध डीजीपी मुख्यालय
सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज   एसएसपी प्रयागराज प्रतीक्षारत
अभिषेक दीक्षित एसपी पीलीभीत एसएसपी प्रयागराज
रोहन पी कनय  एसपी साइबर क्राइम लखनऊ   एसपी उन्नाव
जय प्रकाश             एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ एसपी पीलीभीत
अजय कुमार सिंह   एसपी डीजीपी मुख्यालय लखनऊ   एसपी बागपत
प्रताप गोपेंद्र यादव   एसपी बागपत  एसपी  डीजीपी मुख्यालय लखनऊ ​​​​​​​

इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार देर रात तीन अपर पुलिस अधीक्षकों और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सात अफसरों का तबादला कर दिया था। इनमें ज्यादातर ऐसे हैं जो डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध थे और उन्हें पीएसी में सेनानायक के पद पर भेजा गया। पूर्व में इन अफसरों को जिले के एसपी पद से हटाकर डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया गया था।

आईपीएस अफसरों के तबादलों को लिस्ट

नाम कहां थे कहां गए
कुंतल किशोर एसपी कानून-व्यवस्था, डीजीपी मुख्यालय सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर
राजीव नारायण मिश्र एसपी, संबद्ध, डीजीपी मुख्यालय सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी
एन. कोलांची एसपी, संबद्ध, डीजीपी मुख्यालय सेनानायक 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़
अजय शंकर राय एसपी, संबद्ध, डीजीपी मुख्यालय सेनानायक 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज
अतुल शर्मा एसपी, संबद्ध, डीजीपी मुख्यालय सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद
पंकज कुमार एसपी, संबद्ध, डीजीपी मुख्यालय सेनानायक 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी
सभाराज 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ संबद्ध, डीजीपी मुख्यालय 

तीन अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले की लिस्ट

नाम कहां थे कहां गए
अशोक कुमार मीना अपर पुलिस अधीक्षक, मथुरा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहारनपुर
दिनेश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सहारनपुर प्रयागराज
उदय शंकर सिंह पीटीसी सीतापुर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मथुरा

अगला लेखऐप पर पढ़ें