Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Unnao road accident : only skeletons found of people burnt inside van after colliding with truck

उन्नाव सड़क हादसा : वैन में जले लोगों का सिर्फ कंकाल ही बचा, जानें पूरा घटनाक्रम

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे हुए रविवार देर शाम हुए हादसे ने हर किसी का दिल दहल उठा। वैन सवार आग का गोला बन चुके थे। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे थे। भीषण आग की चपेट में आई वैन सवार...

Shivendra Singh हिन्दुस्तान टीम, बांगरमऊ गंजमुरादाबाद।Mon, 17 Feb 2020 07:46 AM
share Share

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे हुए रविवार देर शाम हुए हादसे ने हर किसी का दिल दहल उठा। वैन सवार आग का गोला बन चुके थे। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे थे। भीषण आग की चपेट में आई वैन सवार लोगों में किसी के भी बचने की उम्मीद वहां मौजूद हर कोई छोड़़ चुका था। एक घंटे तक कयास लगाता रहा कि कार में कितने लोग हो सकते थे। कोई चार तो कोई पांच बता रहा था।

दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए दो बार पानी भरना पड़ा। आग बुझने के बाद वैन के पास रेस्क्यू टीम पहुंची। अंदर देखकर उनके भी रोंगटे खड़े हो गए। कार के पीछे की सीट पर पांच लोग सवार थे। किसी तरह गेट तोड़कर उन्हें बाहर निकाला जाने लगा। शव इतनी बुरी तरह जल चुके थे कि पहचान पाना कठिन था। वैन में मांस के लोथड़े पड़े थे। शरीर के कुछ अंग गिर जा रहे थे। किसी तरह से पुलिस ने पांच लोगों के शव बाहर निकाले। ट्रक की टक्कर से आगे बैठे चालक और एक अन्य व्यक्ति का शव वैन में फंस चुका था। उन्हें निकालने के लिए कटर का इस्तेमाल किया गया।

बुरी तरह जले शवों में यह पहचान भी नहीं हो पा रही थी कि इसमें महिला कौन है और कौन पुरुष। सिर्फ हड्डियों का ढांचा ही बचा था। कार सवार कहां के थे, इसका भी पता नहीं चल पा रहा था। सिर्फ वैन के नंबर से अंकित बाजपेयी के नाम गाड़ी होने की शिनाख्त की जा सकी थी। एसपी विक्रांतवीर ने मौका मुआयना किया। उन्होंने बताया कि सात लोगों की मौत हुई है। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

सीएनजी और पेट्रोल दोनों में लगी आग
हादसे के बाद वैन के पेट्रोल और सीएमजी टैंक में आग लग गई थी। इससे आग ने विकराल रूप धारण कर दिया, जिसे बुझाने में एक घंटा लग गया।  वैन पूरी तरह से जल गई थी। ट्रक का केबिन जल गया। 

आगे का दाहिना टायर फटने से ट्रक में घुसी थी वैन
हादसे की मुख्य वजह वैन का टायर फटना बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार तेज रफ्तार थी। अचानक कार के आगे का दाहिना टायर फट गया। इससे वैन डिवाइडर से टकराकर सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। सड़क में रिम रगड़ने से चिनगारी उठ रही थी, जिससे कार में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज हुई। इसके बाद ट्रक में भी आग लग गई। ट्रक चालक और खलासी मौका पाकर भाग निकले। पुलिस को पहुंचने में 15 से 20 मिनट लग गए। रेस्क्यू ऑपरेशन भी आधे घंटे बाद शुरू हो सका। इतने में कार सवार आग का गोला बन गए थे। आग की लपटों के आगे कोई नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। ट्रक का केबिन भी जल चुका था। गनीमत थी कि ट्रक के पिछले हिस्से में आग नहीं लगी वर्ना उसमें लदा सरसों का तेल स्थिति और बिगाड़ देता। 

क्रेन से ट्रक हटवाया, लगा रहा लंबा जाम 
क्षतिग्रस्त वाहनों के आगरा एक्सप्रेस-वे पर खड़े होने से ढाई घंटे तक भीषण जाम लगा रहा। आवागमन बाधित होने से एक्सप्रेस-वे की दोनों लेन पर वाहनों की दो किमी तक वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। ट्रक को क्रेन से हटवाकर यातायात चालू कराया जा सका।

कुछ इस तरह रहा घटनाक्रम

  • 7.10 PM पर वाहनों की भिड़ंत के बाद लगी आग
  • 7.15 PM पर जानकारी पर पहुंची पीआरवी 
  • 7.30 PM पर दमकल वाहन व कर्मी पहुंचे और आग बुझाने में लगे
  • 7.40 PM पर दमकल वाहन से आग बुझाने से पहले ही पानी हुआ खत्म
  • 8.00 PM पर पुलिस से रेस्क्यू ऑपेरशन चलाया, लेकिन आग के आगे नहीं चला बस
  • 8.20 PM बजे दमकल की मदद से आग को बुझाया गया 
  • 8.30 PM पर वैन के अंदर से जले शव निकालना शुरू किया गया
  • 8.35 PM पर पहला शव निकाला गया
  • 8.36 PM पर दूसरा शव निकाला गया
  • 8.37 PM पर तीसरा शव निकाला गया
  • 8.38 PM पर दो और शव निकाले गए
  • 8.48 PM पर छठवां शव निकाला गया
  • 8.55 PM पर सातवां शव निकला गया
  • 9.00 PM पर क्रेन से क्षतिग्रस्त वाहन को हटवा कर सड़क किनारे किया
  • 9.10 PM पर आवागमन चालू करवाया जा सका 

ये हुए बड़े हादसे 

  • 12/02/19 को आगरा एक्सप्रेसवे पर बोरिंग मशीन से ट्रक टकराया-दो की मौत, छह घायल
  • 21/02/19 को डीसीएम व बस की भिड़ंत में छह की मौत व एक दर्जन हुए थे जख्मी
  • 18/05/19 को एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर ट्राली को बचने में सवारियों से भरी बस डिवाइडर से टकराई। चार बच्चे व एक युवक समेत 5 की मौत को आधा सैकड़ा हुए थे घायल।
  • 11/07/19 को आगरा एक्सप्रेसवे पर ट्रक से बस टकराई। एक की मौत, नौ घायल।
  • 06/08/19 को आगरा एक्सप्रेसवे पर बस ने लोधेश्वर मंदिर दर्शन के लिए जा रहे दर्शनार्थियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मारने से दो की मौत, 22 घायल हुए।
  • 07/10/19 आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कंटेनर ने कार में टक्कर मारी। 4 की मौत, दो गंभीर रूप से घायल।

अगला लेखऐप पर पढ़ें