उन्नाव कांड : सड़क हादसे की जांच में CBI ने दर्ज किए आरोपियों के बयान
उन्नाव की रेप पीड़िता के साथ रायबरेली में हुए सड़क हादसे की जांच कर रही सीबीआई ने सोमवार को लखनऊ कार्यालय में आरोपियों के साथ-साथ पीड़िता की सुरक्षा में तैनात रहे पुलिसकर्मियों के बयान भी दर्ज किए।...
उन्नाव की रेप पीड़िता के साथ रायबरेली में हुए सड़क हादसे की जांच कर रही सीबीआई ने सोमवार को लखनऊ कार्यालय में आरोपियों के साथ-साथ पीड़िता की सुरक्षा में तैनात रहे पुलिसकर्मियों के बयान भी दर्ज किए। इससे पहले सीबीआई घटनास्थल के अलावा रेप पीड़िता और आरोपी विधायक के गांव पहुंचकर जांच की प्रक्रिया पूरी कर चुकी है।
इस बीच रेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और मामले में उनके साथ सह आरोपी शशि सिंह को सोमवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को तिहाड़ जेल भेजने का आदेश दिया। मामले में अगली सुनवाई अब 7 अगस्त को होगी। विधायक सेंगर और उनके सहयोगियों पर गैंगरेप और हत्या समेत कुल पांच मुकदमे दर्ज हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इन सभी मुकदमों की सुनवाई अब तीस हजारी कोर्ट में ही होनी है।
सीबीआई ने सोमवार को रायबरेली हादसे से संबंधित मुकदमे में नामजद आरोपियों विनोद मिश्रा, हरिपाल सिंह, नवीन सिंह, कोमल सिंह, अरुण सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, रिंकू सिंह व वकील अवधेश सिंह को लखनऊ बुलाया था। दो अन्य नामजद आरोपियों कुलदीप सिंह सेंगर व उनके भाई मनोज सिंह सेंगर से सीबीआई ने जेल में ही पूछताछ की थी। दोनों अलग-अलग जेल में निरुद्ध हैं। इसी तरह जेल में निरुद्ध शशि सिंह के बेटे नवीन सिंह को सीबीआई ने उसके गांव से हिरासत में ले लिया था। इन सभी पर पीड़िता के चाचा की ओर से साजिश के तहत दुर्घटना कराने का आरोप लगाया गया है।
छह अभियुक्तों की कोर्ट में पेशी मंगलवार को
लखनऊ जेल में बंद उन्नाव गैंगरेप के आठ अभियुक्तों के मामले की सुनवाई तीस हजारी कोर्ट में होगी। जेल मुख्यालय के मुताबिक अभियुक्तों की पेशी पांच व छह अगस्त को होगी। इसमें लखनऊ जिला जेल में बंद राम शरण सिंह उर्फ सोनू सिंह, विनीत मिश्रा उर्फ विक्की मिश्रा, वीरेन्द्र सिंह उर्फ बन्ना सिंह, शैलेन्द्र सिंह उर्फ टिंकू सिंह, जयदीप सिंह व शशि प्रताप सिंह की पेशी छह अगस्त को होगी। सीतापुर जेल में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और शशि सिंह की पेशी पांच अगस्त को हो गई। दोनों की अगली पेशी अब 7 अगस्त को होगी।