पिछले साल के 56% अभ्यर्थियों को खोज रही यूनिवर्सिटी, इस बार फ्री करेंगे अप्लाई
Gorakhpur University News: एक आंकड़े ने DDU प्रशासन को चौंका दिया है। पिछले वर्ष ‘रेट’ के लिए आवेदन करने वालों में से 56 प्रतिशत अभ्यर्थी अभी तक सामने नहीं आए हैं, जबकि उन्हें नि:शुल्क आवेदन करना है।
Admission in DDU: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में शोध पात्रता परीक्षा-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच एक आंकड़े ने डीडीयू प्रशासन को चौंका दिया है। पिछले वर्ष ‘रेट’ के लिए आवेदन करने वालों में से 56 प्रतिशत अभ्यर्थी अभी तक सामने नहीं आए हैं, जबकि उन्हें नि:शुल्क आवेदन करना है। अब उन अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए ईमेल और मैसेज किया जा रहा है।
डीडीयू में 10 अगस्त 2023 को शोध पात्रता परीक्षा हुई थी। इसमें 34 विषयों के कुल 2538 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। उस परीक्षा में अव्यवस्था के कई मामले सामने आए थे। यूजीसी के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के भी आरोप लगे थे। वर्तमान कुलपति प्रो. पूनम टंडन के कार्यभार संभालने के बाद उनके संज्ञान में यह मामला आया तो उन्होंने रेट-2023 रद करने का निर्णय लिया था। पिछले वर्ष के अभ्यर्थियों से शुल्क नहीं लिए जाने की घोषणा की गई थी।
डीडीयू में एडमिशन सेल के निदेशक प्रो. हर्ष सिन्हा ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने रेट-2023 के लिए आवेदन किया था, उन्हें इस बार भी आवेदन करना होगा। हालांकि इसके लिए उनसे शुल्क नहीं लिया जाएगा। पिछले वर्ष के जो अभ्यर्थी नए सिरे से आवेदन नहीं करेंगे, वे शोध पात्रता परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।
बिना नेट पीएचडी करने का अंतिम मौका
यदि किसी अभ्यर्थी ने नेट क्वालीफाई नहीं किया है लेकिन पीएचडी करना चाहता है तो यह उसके लिए अंतिम मौका है। सत्र 2023 की पीएचडी में प्रवेश के लिए पुराने नियम के कारण अभ्यर्थियों को इसका लाभ मिलेगा। हालांकि इसमें वही अभ्यर्थी अर्ह होंगे, जो सत्र 2023 में परास्नातक उत्तीर्ण कर चुक हों।
पिछले वर्ष के सिर्फ 1114 अभ्यर्थी आए
डीडीयू में 9 मई से रेट-2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई है। आवेदन की अंतिम तिथि 8 जून तय है। इसमें मंगलवार तक कुल 5266 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें 1114 ऐसे अभ्यर्थी हैं, जो पिछले वर्ष आवेदन किए थे। इनसे शुल्क नहीं लिया जा रहा है। कुल 4152 नए आवेदन आए हैं।
क्या बोलीं कुलपति
डीडीयू की कुलपति प्रो.पूनम टंडन ने बताया कि पिछले वर्ष जो अभ्यर्थी आवेदन किए थे और इस बार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनसे ईमेल और मैसेज के जरिए संपर्क किया जा रहा है। उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। लेकिन रेट-2023 की परीक्षा के लिए उन्हें भी आवेदन करना होगा।