केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख आज लांच करेंगे एबी पीएम-जय ऐप, आयुष्मान कार्ड बनाना होगा आसान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया रविवार को बीएचयू के केएन उड्प्पा सभागार में एबी पीएम-जय (आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आयोग्य योजना ) ऐप लांच करेंगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया रविवार को बीएचयू के केएन उड्प्पा सभागार में एबी पीएम-जय (आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आयोग्य योजना ) ऐप लांच करेंगे। इस एप से आयुष्मान कार्ड बनाने और डाउनलोड करने में आसानी होगी।
प्रोटोकॉल के अनुसार केंद्रीय मंत्री दोपहर 11.45 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वह बीएचयू के एआआर गेस्ट हाउस जाएंगे। वहां एक घंटा आराम करने के बाद वह दोपहर दो बजे वह बीएचयू के कांफ्रेंस हॉल में सर सुंदरलाल अस्पताल की मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा करेंगे। इसके साथ अस्पताल में तैयार होने वाले जीरियाट्रिक मेडिसिन सेंटर, 150 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट, स्पाइन सेंटर सहित अन्य सुविधाओं के बारे में चर्चा करेंगे। वह वहां से 3.30 बजे बीएचूय के केएन उड्प्पा सभागार जाएंगे। वहां पर आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करेंगे।
इसके साथ ही नया एप एबी पीएम-जय ऐप का उद्घाटन करेंगे। शाम छह बजे वह शहंशाहपुर स्थित बायोगैस प्लांट जाएंगे। वहां पर करीब एक घंटा व्यवस्था देखने के बाद रात आठ बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।