Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Under tight security Bahubali Dhananjay Singh reached Bareilly jail by ambulance from Jaunpur

21 गाड़ियों का काफिला, 15 में परिजन, कड़ी सुरक्षा में एंबुलेंस से बरेली जेल पहुंचा बाहुबली धनंजय सिंह

बाहुबली एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह को जौनपुर से कड़ी सुरक्षा के बीच केंद्रीय कारागार लाया गया। इस दौरान उनके परिजन और करीबी भी अपनी गाड़ियों से केंद्रीय कारागार पहुंचे।

वरिष्ठ संवाददाता बरेली Sat, 27 April 2024 05:01 PM
share Share

बाहुबली एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह को जौनपुर से कड़ी सुरक्षा के बीच केंद्रीय कारागार लाया गया। इस दौरान उनके परिजन और करीबी भी अपनी गाड़ियों से केंद्रीय कारागार पहुंचे। धनंजय सिंह के काफिले में कुल 21 गाड़ियां थीं। बाहुबली धनंजय सिंह का काफिला शनिवार शाम छह बजकर 20 मिनट पर केंद्रीय कारागार पहुंचा। स्वास्थ्य कारणों के चलते धनंजय सिंह एंबुलेंस में थे और उनके साथ पांच गाड़ियों में सुरक्षाकर्मी थे। एक सीओ को उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके अलावा 15 लग्जरी गाड़ियों में उनके परिवार के लोग और समर्थक थे। धनंजय सिंह के कुछ करीबी उनके पहुंचने से पहले ही केंद्रीय कारागार पहुंच गए और वहां की स्थिति का बारीकी से जायजा लेते रहे। धनंजय सिंह की सुरक्षा को देखते हुए उनके पहुंचने के पहले ही केंद्रीय कारागार के आसपास पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई। किसी भी बाहरी व्यक्ति को उनके आसपास नहीं फटकने दिया गया।

रास्ते में नहीं रोका गया काफिला

धनंजय सिंह के साथ पहुंचे लोगों ने बताया कि रास्ते में एक भी जगह उनका काफिला नहीं रोका गया। उन लोगों ने बताया कि जौनपुर से उन्हें लेकर निकलने के बाद सीधे केंद्रीय कारागार लाकर ही रोका गया है।

समर्थकों को दो-तीन दिन में जमानत मिलने की उम्मीद

केंद्रीय कारागार पहुंचे धनंजय सिंह के समर्थकों ने कहा कि उन्हें साजिश के तहत अपहरण और रंगदारी मांगने के मामले में फंसाकर सजा कराई गई है। जिस व्यक्ति का अपहरण हुआ है, वह उनके पक्ष में बयान दे रहा है और कोई गवाह भी नहीं है। इसके बावजूद उन्हें सजा कर दी गई। उन्होंने इसके पीछे उन्हें चुनाव लड़ने से रोकने के लिए राजनैतिक साजिश बताई। उन्होंने कहा है कि इसी वजह से हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई है। आदेश की कॉपी उन्हें मिल गई है। उसे जिला न्यायालय में पेश करके सोमवार को वे लोग उसे जेल प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे। दो-तीन दिन में उन्हें जमानत मिल जाएगी। अब वे लोग राहत के लिए उच्च न्यायालय में अपील करेंगे।

जेल से निकलकर करेंगे चुनाव प्रचार

धनंजय सिंह के समर्थकों ने कहा कि षडयंत्र के तहत उन्हें फंसाया गया है। कहा कि धनंजय सिंह की पत्नी पूर्व में ही कह चुकी हैं कि उन लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। हत्यारे घूम रहे हैं, निर्दोष और करप्शन के लिए लड़ने वालों को परेशान किया जा रहा है। जेल से निकलने के बाद वह अपनी पत्नी के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख