Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Under the Uttar Pradesh Mission Employment Scheme 50 lakh youth will get employment know how to apply

यूपी मिशन रोजगार योजना के तहत 50 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार, जानिए कैसे करना है आवेदन?

उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए यूपी सरकार यूपी मिशन रोजगार योजना की शुरूआत करने जा रही है। इस योजना के जरिए 50 लाख बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य है।

Atul Gupta लाइव हिंदुस्तान, लखनऊMon, 31 Oct 2022 03:07 PM
share Share

उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा यूपी मिशन रोजगार योजना की दोबारा शुरूआत की जा रही है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश में पचास लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। खास तौर पर उन लोगों और परिवारों को इस योजना के तहत रोजगार मुहैया करवाया जाएगा जिनके किसी अपने की कोरोना काल के दौरान मौत हुई है। अगर आप यूपी मिशन रोजगार योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण के बाद ही आपको योजना का लाभ मिलेगा। 

इस योजना के जरिए यूपी सरकार राज्य के पचास लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ना चाहती है ताकि राज्य में बेरोजगारी जैसी समस्या से रोकथाम मिले। इस योजना के जरिए राज्य के पचास लाख से ज्यादा युवाओं को प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर में रोजगार देना है।

उत्तर प्रदेश मिशन रोजगार योजना 2022 के लाभ

- कोरोना महामारी के दौरान बेरोजगार हुए युवाओं को रोजगार प्रदान करना।
- पांच महीनो में 50 लाख से अधिक युवाओं को योजना के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना।
- आत्मनिर्भर भारत योजना के साथ यूपी मिशन रोजगार योजना को जोड़ा जायेगा।
- स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना।
- प्रत्येक सरकारी विभाग एवं संगठनों के कार्यालय में एक रोजगार हेल्प डेस्क खोला जायेगा।
- हेल्प डेस्क की सहायता से युवाओं को अलग-अलग विभागों के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न रोजगार  कार्यक्रमों और संभावित नौकरी के बारे में जानकारी मिलेगी।

यूपी मिशन रोजगार योजना की पात्रता

- उत्तर प्रदेश मिशन रोजगार योजना के लिए वही नागरिक पात्र होंगे जो उत्तर प्रदेश राज्य के स्थायी नागरिक हों।
- जो युवा कोरोना काल के दौरान बेरोजगार हुए है ,वही  योजना के तहत रोजगार की प्राप्ति के लिए पात्र होंगे।

मिशन रोजगार योजना आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- वोटर आईडी कार्ड
- मोबाइल नंबर
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो

अगला लेखऐप पर पढ़ें