Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़uncontrolled truck hits pick up full of jai gurudev followers three died on spot

बस्‍ती: जयगुरुदेव के अनुयायियों से भरी पिकअप में बेकाबू ट्रक ने मारी टक्‍कर, तीन की मौत

गोरखपुर-बस्ती फोरलेन पर पुरानी बस्ती थानान्तर्गत सबदेईया कला गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने जयगुरूदेव के अनुयायियों से भरी पिकअप में ठोकर मार दी। पिकअप में सवार लखीमपुर खीरी और सीतापुर जनपद के सात...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , बस्‍ती Sun, 24 Jan 2021 12:12 PM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर-बस्ती फोरलेन पर पुरानी बस्ती थानान्तर्गत सबदेईया कला गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने जयगुरूदेव के अनुयायियों से भरी पिकअप में ठोकर मार दी। पिकअप में सवार लखीमपुर खीरी और सीतापुर जनपद के सात लोग घायल हो गए। एक की मौके पर ही मौत हो गई। दो ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में एक लखीमपुर खीरी और दो सीतापुर के रहने वाले हैं। चार अन्य की हालत गंभीर है।  

पुलिस के अनुसार सीतापुर से जयगुरूदेव के अनुयायी देवरिया में प्रवचन सुनने जा रहे थे। पुरानी बस्ती थानान्तर्गत सबदेईया कला के पास शनिवार/ रविवार रात करीब बारह बजे पिकअप का पिछला टायर पंचर हो गया था। नीचे उतरकर लोग उसको बदल रहे थे। तभी पीछे से आए एक ट्रक वाले ने ठोकर मार दी।

मृतकों की शिनाख्त बनवारी (55) पुत्र दीवानी ग्राम फतेहपुर थाना मैगलगंज जिला लखीमपुर, अमित (24) पुत्र चंद्रिका प्रसाद ग्राम चमख थाना महुली सीतापुर और अनिकेत (20) पुत्र गिरजा दयाल थाना महोली जिला सीतापुर के रूप में हुई गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें