शूटर विजय चौधरी पुलिस एनकाउंटर की फोरेंसिक रिपोर्ट पर जांच पूरी, उमेश पाल को सबसे पहले मारी थी गोली
शूटर विजय चौधरी एनकाउंटर की फोरेंसिक रिपोर्ट पर जांच पूरी हो गई है। विजय कौंधियारा में हुई पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। उसके साथी अभी भी फरार हैं। फोरेंसिक रिपोर्ट में गोलियां चलाने पर खुलासा हुआ।
उमेश पाल हत्याकांड में पहली गोली चलाने वाले शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान के एनकाउंटर की जांच पूरी हो गई है। फोरेंसिक रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि एनकाउंटर के दौरान विजय और उसके साथी ने अलग-अलग असलहों से पुलिस टीम पर दस से ज्यादा गोलियां चलाई थीं। इस हमले में एक सिपाही गोली लगने से जख्मी हुआ था। वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने जांच पूरी कर फाइनल रिपोर्ट लगा दी है। हालांकि पुलिस को शूटर के दूसरे साथी का पता नहीं चला।
उमेश पाल हत्याकांड में सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि कौंधियारा निवासी विजय चौधरी ने सबसे पहले गोली चलानी शुरू कर दी थी। उसी ने सबसे पहले उमेश पाल को गोली मारी थी। पुलिस के मुताबिक शूटर विजय चौधरी को अतीक अहमद अपना छठां बेटा बोलता था। उमेश पाल की हत्या से पहले विजय अतीक अहमद के बेटे असद व अन्य शूटरों के साथ बरेली जेल में अशरफ से जाकर मिला था। जेल के सीसीटीवी फुटेज में वह नजर आया था। उमेश पाल की हत्या के बाद छह मार्च 2023 में कौंधियारा थाना क्षेत्र में विजय चौधरी और उसके साथी से पुलिस से मुठभेड़ हुई थी। इसमें विजय मारा गया था।
ये भी पढ़ें: देवरिया हत्याकांड: देवेश ने डीएम से मांगी परमिशन, कड़ी सुरक्षा में हुआ सत्यप्रकाश दुबे और उनके परिजनों का ब्रह्मभोज
अरबाज से हुई मुठभेड़ की जांच पूरी
विजय चौधरी से पहले नेहरू पार्क के पास उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अरबाज से धूमनगंज पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। 24 फरवरी को उमेश की हत्या हुई। 27 फरवरी को अरबाज को क्राइम ब्रांच और धूमनगंज पुलिस से नेहरू पार्क के पास मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। इस मुठभेड़ में धूमनगंज इंस्पेक्टर राजेश मौर्या जख्मी हुए थे। इस एनकाउंटर की जांच भी पूरी हो गई है। दोनों मुठभेड़ के बाद न्यायिक आयोग ने भी जांच की।