Umesh Pal Murder Case: महिला नहीं पुरुष है रुखसार, शूटरों को मुहैया कराई थी कार; बहराइच से चढ़ा हत्थे
उमेश पाल हत्याकांड में शनिवार को पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अतीक के बेटे असद को कार मुहैया कराने वाले आरोपी ट्रेवल संचालक को पुलिस ने बहराइच से पकड़ लिया। कार की मालिक महिला नहीं पुरुष है।
Prayagraj Shootout: उमेश पाल हत्याकांड में शनिवार को पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अतीक के बेटे असद को कार मुहैया कराने वाले आरोपी ट्रेवल संचालक को पुलिस ने बहराइच से पकड़ लिया। इसके बाद पता चला कि कार की मालिक महिला नहीं बल्कि पुरुष है। उसका नाम रुखसार उर्फ पिंटू है। अभी तक यह कार एक महिला के नाम पर बताई जा रही थी। नफीस बिरयानी को पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया था। अब कॉल डिटेल और अन्य तरीके से छानबीन की जा रही है। वहीं करेली पुलिस और क्राइम ब्रांच ने इस प्रकरण में जानकारी होने से इनकार किया है।
24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के लिए शूटर क्रेटा कार से धूमनगंज पहुंचे थे। कार में अतीक का बेटा असद बैठा था। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद शूटर वापस कार से भाग निकले। वारदात के बाद पुलिस को यह क्रेटा कार लावारिस हालत में अतीक के घर के पास मिली थी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि बिरयानी बेचने वाले नफीस ने यह कार खरीदी थी। पुलिस और एसटीएफ ने नफीस को पकड़ा तो उसने खुलासा किया कि कार रुखसार को बेच दी थी। करेली निवासी रुखसार की तलाश में पुलिस ने छापामारी की तो उसके घर पर ताला बंद मिला। इस वारदात के 20 दिन बाद पुलिस की एक टीम ने बहराइच से रुखसार को पकड़ा है।
बताया जा रहा है कि रुखसार उर्फ पिंटू ट्रेवल संचालित करता है। पकड़े जाने पर उसने पुलिस को बयान दिया कि कार की बुकिंग कराकर ली गई थी। उसे इस वारदात की जानकारी नहीं थी। अब पुलिस नफीस और रुखसार को लेकर छानबीन कर रही है। उनकी मिलीभगत की गोपनीय तरीके से जांच चल रही है। बैंक खाते खंगाले जा रहे हैं। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि अगर उसकी संलिप्तता नहीं थी तो वह परिवार के साथ शहर छोड़कर क्यों भागा था। प्रयागराज से भागने में किसने उसकी मदद की। बताया जा रहा है कि वह करेली से ही ट्रेवल संचालित कर रहा था।