Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Umesh Pal murder case: Many more youths on the radar from the call details of the helpers of Atiq son Asad

अतीक के बेटे असद के मददगारों की कॉल डिटेल से कई और युवक रडार पर, तबाड़तोड़ छापेमारी

फरार अतीक अहमद के बेटे असद की मदद करने वाले चार लोगों की कॉल डिटेल के आधार पर कई और युवक एसटीएफ की रडार पर आ गए हैं। इनमें से दो युवक घरों से फरार हो गये है जबकि अन्य दो पर एसटीएफ निगाह रखे हुए हैं।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 23 March 2023 06:22 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज में राजू पाल हत्याकाण्ड के गवाह उमेश पाल की हत्या में फरार अतीक अहमद के बेटे असद की मदद करने वाले चार लोगों की कॉल डिटेल के आधार पर कई और युवक एसटीएफ की रडार पर आ गए हैं। इनमें से दो युवक घरों से फरार हो गये है जबकि अन्य दो पर एसटीएफ निगाह रखे हुए हैं। वहीं साजिश में मदद करने के आरोपित सजर, कैश अहमद, नियाज अहमद, राकेश और अरशद खान से एसटीएफ ने भी पूछताछ की है। 

एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल की हत्या की साजिश का पूरा सच पता कर लिया है। इस आधार पर ही एसटीएफ ने असद की तलाश और तेज कर दी है। घटना के पांच दिन बाद ही असद और अतीक का बेहद करीबी गुड्डू मुस्लिम को ही गिरफ्तार करने में जुटी एसटीएफ हर हथकंडा अपना रही है। असद की तलाश के दौरान ही उसके मददगारों के बारे में एसटीएफ को पता चला था। इन मददगारों के बारे में कई जानकारियां मुम्बई में मिली थी। इसके बाद ही एसटीएफ की दो टीमों ने आगरा व बुलन्दशहर में दबिश दी थी। इस दौरान ही हिरासत में लिये चार लोगों से प्रयागराज में कई घंटे पूछताछ की गई। फिर प्रयागराज पुलिस ने पांच लोगों की गिरफ्तारी दिखा कर कई खुलासे किये। 

गुड्डू मुस्लिम के हर ठिकाने पर गई एसटीएफ
एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि गुड्डू मुस्लिम के बारे में भी कई जानकारी मिली है। उसके हर ठिकानों पर एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस छापे मार चुकी है। दावा किया जा रहा है कि हत्या से पहले ही साजिश में यह सबसे अहम था कि वारदात के बाद कौन किस रास्ते से किधर भागेगा। पूरा चार्ट तैयार किया गया था। यही वजह है कि ये आरोपित एक दूसरे से मोबाइल से सम्पर्क भी नहीं कर रहे हैं। लिहाजा एसटीएफ और पुलिस अब मुखबिरों की मदद लेकर छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार युवकों की कॉल डिटेल से कई जानकारियां मिली है। इस कॉल डिटेल में कई संदिग्ध नम्बर भी मिले हैं। इनका पूरा ब्योरा जुटाया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें