उमेश पाल हत्याकांड : अतीक के दो नाबालिग बेटों के मामले में पुलिस ने बंद लिफाफे में पेश की रिपोर्ट, कोर्ट ने लौटाया
माफिया अतीक अहमद के नाबालिग बच्चों को बाल संरक्षण गृह में रखने के मामले में पुलिस ने बंद लिफाफे रिपोर्ट पेश की। जिसको कोर्ट ने लौटा दिया।
प्रयागराज जिला न्यायालय में बुधवार को उमेशपाल और दो गनर के हत्याकांड मामले में शाइस्ता परवीन की अपील पर सुनवाई हुई। माफिया अतीक अहमद के नाबालिग बच्चों को बाल संरक्षण गृह में रखने के मामले में बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार गौतम के समक्ष धूमनगंज थाना प्रभारी की ओर से बंद लिफाफा पेश किया गया। जिस पर कोर्ट ने आख्या वापस कर आदेश दिया कि थाना प्रभारी कोर्ट में खुली रिपोर्ट पेश करें। यह आदेश शाइस्ता परवीन की अर्जी पर उपस्थित अधिवक्ता विजय मिश्रा के तर्क को सुनकर एवं पत्रावली पर उपलब्ध आख्या का अवलोकन करने के बाद दिया। मामले की सुनवाई अब 17 मार्च को होगी।
गौरतलब है कि 13 मार्च को कोर्ट में पुलिस की ओर से एक रिपोर्ट पेश कर कहा गया था कि आवेदिका (शाइस्ता परवीन) उक्त मामले में 25000 की पुरस्कार घोषित अभियुक्ता हैं और माफिया परिवार की है। ऐसी दशा में उसकी भी दुश्मनी होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।