Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Umesh Pal murder case: Guddu Muslim reached Naini with a bullet after the murder

उमेश पाल हत्याकांड: हत्या के बाद बुलेट से नैनी पहुंचा था गुड्डू मुस्लिम, फिर चकिया में छिप गए

उमेश पाल की हत्या के दौरान बमबाजी करने वाला गुड्डू मुस्लिम वारदात के बाद चकिया पहुंचा था। उसकी लोकेशन तलाश रही पुलिस को यह जानकारी मिली है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 19 March 2023 07:40 AM
share Share

उमेश पाल की हत्या के दौरान बमबाजी करने वाला गुड्डू मुस्लिम वारदात के बाद चकिया पहुंचा था। उसकी लोकेशन तलाश रही पुलिस को यह जानकारी मिली है। पुलिस को पता चला कि उमेश की हत्या के बाद गुड्डू धूमनगंज से बाइक सवार अरबाज के साथ चकिया पहुंचा। अतीक के घर के पास ही कार सवार शूटर भी पहुंचे। वहीं पर कार और बाइक छोड़कर तीन शूटर चकिया में छिप गए।

पुलिस की मानें तो चकिया से अफजल की बुलेट पर गुड्डू मुस्लिम भागा था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से उसकी लोकेशन ट्रेस की। जिससे पता चला कि शहर के कई चौराहों से होते हुए उसने नैनी पुल पार किया। वहां पर दूसरे साथी से मिला। उसकी कार से वह चित्रकूट की ओर निकल गया। इसके बाद उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो सकी। पुलिस ने छानबीन की लेकिन बुलेट सवार अफजल का भी पता नहीं चला। पुलिस को शक है कि अफजल की मदद से ही गुड्डू कहीं छिपा हुआ है। गुड्डू को पकड़ने के लिए पुलिस चकिया से लेकर नैनी तक उसके करीबियों तक पहुंची लेकिन कोई खास मदद नहीं मिली। 

वैसे तो गुड्डू मुस्लिम लाला की सराय इलाके का रहने वाला है लेकिन बताया जा रहा है कि उसने कसारी मसारी में अपना नया ठिकाना बना लिया था। वहीं पर दूसरी शादी कर परिवार के साथ रहता था। उसके बेटे नॉनवेज की दुकान लगाते थे। उमेश पाल की हत्या के बाद से सभी फरार हैं। गुड्डू के खिलाफ विभिन्न जिलों में कुल 20 आपराधिक केस दर्ज हैं। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से कड़ी से कड़ी जोड़कर गुड्डू मुस्लिम तक पहुंचने की कोशिश में है। इसलिए उसकी तलाश में चित्रकूट और बांदा में पुलिस टीम की सक्रियता बढ़ गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें