Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Umesh Pal murder case Court became camp Ashraf wife and Atiq sister dodged police

उमेश पाल हत्याकांड: कचहरी बनी छावनी, पुलिस को चकमा दे गईं अशरफ की पत्नी और अतीक की बहन

बरेली जेल में बंद अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और अतीक की बहन आयशा बुधवार को अचानक जिला कचहरी पहुंच गईं। इस सूचना पर कुछ ही देर में कचहरी छावनी में तब्दील हो गई।

Dinesh Rathour वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजWed, 15 March 2023 10:12 PM
share Share

बरेली जेल में बंद अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और अतीक की बहन आयशा बुधवार को अचानक जिला कचहरी पहुंच गईं। इस सूचना पर कुछ ही देर में कचहरी छावनी में तब्दील हो गई। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही उन्हें चकमा देकर दोनों महिलाएं वहां से चली गईं। असल में दोपहर में एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कि अशरफ की पत्नी और अतीक की बहन एक वकील के चैंबर में मीडिया से बात करेंगी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई। कई थानों की फोर्स के साथ अफसर कचहरी पहुंच गए। लेकिन जैनब और आयशा वहां से निकल गईं। फिर मैसेज चला कि दोनों महिलाएं हीरा हलवाई चौराहे पर मीडिया से बात करेंगी। थोड़ी देर में वहां भी फोर्स पहुंच गई। इसके बाद पुलिस को चकमा देकर जैनब व आयशा रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज के पास पहुंच गईं और वहीं पर पत्रकारों से बात की।

मीडिया से बातचीत में अशरफ की पत्नी जैनब ने आरोप लगाया कि उमेश पाल हत्याकांड से उसके पति का कुछ लेनादेना नहीं है। कई सालों से वह जेल में बंद है लेकिन पुलिस पूरा आरोप उसी पर लगा रही है। जैनब ने कहा कि पुलिस अशरफ का एनकाउंटर करने की साजिश रच रही है। जैनब ने कहा कि उसके भाई सद्दाम पर भी मुकदमे दर्ज किए गए हैं। दोनों महिलाओं ने आरोप लगाया कि अशरफ और उसके परिवार वालों को जबरन फंसाया जा रहा है। जैनब ने कहा कि उसने अतीक के बेटे असद को हमेशा बड़े बालों में ही देखा है। उमेश पाल पर हमले की फुटेज में असद है कि नहीं, वह नहीं जानती। 

अतीक-अशरफ के परिवार में दरार!

उमेश पाल हत्याकांड के बाद एनकाउंटर के डर के बीच अतीक और अशरफ के परिवार के बीच कुछ दरार सी नजर आ रही है। अशरफ की पत्नी जैनब बुधवार को मीडिया से अपने परिवार के बारे में बात करती रही। जब पूछा गया तो जैनब ने कहा कि मैं अशरफ और अपने भाई सद्दाम की बात कर रही हूं। ये जो घटनाक्रम हुआ है वह अशरफ को नहीं पता था। उसने एक बार भी अतीक परिवार के बेगुनाह होने की बात नहीं की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें