फिर दहशत में उमेश पाल का परिवार, घर के पीछे बनी गोशाला में ब्लास्ट; पड़ोसी पर दर्ज हुई FIR
Umesh Pal case: प्रयागराज के उमेश पाल के घर के पीछे बनी गोशाला में मंगलवार दोपहर तेज धमाके से हड़कंप मच गया। सुरक्षाकर्मी हरकत में आए और मौके पर पहुंचकर जांच की। सीसीटीवी फुटेज में कोई नजर नहीं आया।
Blast in Umesh Pal's cowshed: उमेश पाल के घर के पीछे बनी गोशाला में मंगलवार दोपहर तेज धमाके से हड़कंप मच गया। सुरक्षाकर्मी हरकत में आए और मौके पर पहुंचकर जांच की। सीसीटीवी फुटेज में कोई नजर नहीं आया। पुलिस ने जांच के बाद दावा किया कि कूड़े में किसी ने ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया था। उसी में आग लगी थी। वहीं उमेश पाल की पत्नी जया ने पड़ोसी संजय पटेल, उसके भाई अजय और रवि और दो अज्ञात के खिलाफ धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है। पुलिस तीन लोगों को पकड़कर पूछताछ कर रही है।
उमेश पाल की मां शांति देवी ने बताया कि मंगलवार दोपहर कुछ मेहमान घर में आए थे। वह कमरे में बैठी थीं। उसी वक्त तेज आवाज आई। ऐसा लगा कि दीवार पर कुछ मारा गया है। उन्होंने शोर मचाया। सुरक्षाकर्मियों ने जाकर देखा तो पता चला कि कूड़े में आग लगी थी। आग को बुझाया गया। वह कमरे में थीं, इसलिए वहां क्या हुआ, वह देख नहीं सकी। वहीं उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने शाम को संजय पटेल समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। रिपोर्ट के मुताबिक दोपहर में अचानक तेज आवाज आई तो पुलिसकर्मी के साथ वह भी मौके पर पहुंचीं। धुआं निकल रहा था। पड़ोसी की छत पर खड़े संजय और उसके दोनों भाई यह कहते हुए भागे की पुलिस आ गई। आरोप है कि उन्होंने पहले भी जया पाल के परिवार को खत्म करने की धमकी दी थी।
इस मामले में डीसीपी नगर दीपक भूकर ने बताया कि उमेश पाल के भतीजे रोहित पाल ने सूचना दी कि शाम को उनके घर के पीछे जहां वो पशु बांधते है, वहां धुआं उठा है। कूड़े में आग लगी है। इस सूचना के बाद एसीपी धूमनगंज और थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जांच की पता चला कि कूड़े में किसी ने ज्वलनशील पदार्थ डाला था जिसके कारण उसमें आग लगी है। उमेश पाल के परिजनों ने अपने पड़ोसी संजय पटेल और उसके तीन साथियों पर शक जताया है। उन्हें पकड़ लिया गया है।
उमेश पाल की हत्या में तीनों शूटर समेत छह हैं फरार
माफिया अतीक अहमद के खिलाफ मोर्चा लेने वाले उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में लगे सिपाही राघवेंद्र व संदीप निषाद की 24 फरवरी 2023 की शाम बम और गोलियों की बौछार करके हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज वारदात के साजिशकर्ता अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई थी। वहीं उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के बेटे समेत चार शूटर पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। वारदात के एक साल बाद भी अतीक की पत्नी शाइस्ता समेत छह आरोपी फरार हैं। इन फरार शूटरों में पांच-पांच लाख के इनामी साबिर, अरमान और गुड्डू मुस्लिम शामिल हैं। साजिश की आरोपी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम है। अतीक की बहन आयशा नूरी और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा भी फरार है।
सीसीटीवी फुटेज में सिर्फ धुआं नजर आया
उमेश पाल की हत्या के बाद से ही उनके घर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। पुलिसकर्मी 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं। घर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। मंगलवार को हुई घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज की पुलिस ने जांच की। घर के अंदर कोई बाहरी व्यक्ति आया नहीं था। कूड़े में जहां पर आग लगी थी, वहां की फुटेज में सिर्फ धुआं नजर आ रहा है। एक बछिया बंधी थी। वहीं पर धुआं दिख रहा है।