Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Two-year-old daughter was strangled and murdered with the excuse of getting medication in gorakhpur

गोरखपुर में शराबी पिता की हैवानियत : दवा दिलाने के बहाने साथ ले गया दो साल की बेटी, गला घोंट कर दी हत्या

यूपी के गोरखपुर में शराबी पिता की हैवानियत की खबर सामने आई है। पति-पत्नी के विवाद के बीच पिता ने अपनी ही दो साल की बेटी को मार डाला। मंगलवार की सुबह जब शव मिला तो इसकी जानकारी हुई। आनन-फानन पुलिस ने...

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 2 March 2021 06:30 PM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर में शराबी पिता की हैवानियत : दवा दिलाने के बहाने साथ ले गया दो साल की बेटी, गला घोंट कर दी हत्या

यूपी के गोरखपुर में शराबी पिता की हैवानियत की खबर सामने आई है। पति-पत्नी के विवाद के बीच पिता ने अपनी ही दो साल की बेटी को मार डाला। मंगलवार की सुबह जब शव मिला तो इसकी जानकारी हुई। आनन-फानन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। बच्ची के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। दो साल की बच्ची की हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैली है।

मानबेला निवासी बिजई ने अपनी बेटी इंदू की शादी गुलरिहा थाना क्षेत्र के महतबरवा निवासी रमेश के साथ की थी। बताया जा रहा है कि रमेश शुरू से ही शराब पीने का आदी था। आरोप है कि रमेश अक्सर अपनी पत्नी से मारपीट कर ता था। मारपीट से तंग आकर बिजई अपनी बेटी और बच्चों को अपने साथ लेकर बैजनाथपुर स्थित ईंट भट्ठे पर कार्य करने लगी। जानकारी के मुताबिक आरोपी रमेश रविवार को अपनी बेटी काजल की तबियत खराब होने के कारण उसका इलाज कराने के लिए अपने साथ ले गया था।

साथ में उसके पांच साल का बेटा प्रिंस और दो साल की बेटी श्रेया भी गई थी। इसके बाद से वह लापता हो गया। मंगलवार की सुबह रमेश बेटी श्रेया को गोद में लेकर ईंट-भट्ठे पर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। बेटी की मौत हो चुकी थी। आसपास के लोगों ने आरोपी को तुरंत पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी। रमेश की बड़ी बेटी काजल ने पुलिस को बताया कि उसके पिता नशे में धुत होकर हम सबको घुमाते रहे। रात होने पर बागीचे में सबके साथ सो गए। आधी रात होने पर पिता ने मेरा दुपट्टा लेकर बहन श्रेया का गला कसकर उसकी हत्या कर दी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें