राजस्थान और हिमाचल से आगरा आए दो लोग कोरोना पाॅजिटिव, जीनोम सीक्वेंसिंग को भेजे जाएंगे सैंपल
कोरोना के नए केसों के मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। रोज दो नए संक्रमित केस मिल रहे हैं। बुधवार को राजस्थान और हिमाचल से आए दो लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है। इनके सैंपल जीनोम...
कोरोना के नए केसों के मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। रोज दो नए संक्रमित केस मिल रहे हैं। बुधवार को राजस्थान और हिमाचल से आए दो लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है। इनके सैंपल जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं। वहीं इन दोनों संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं।
गैलाना रोड एक अस्पताल में अपने परिवार के साथ आपरेशन कराने आए बच्चे की कोरोना जांच कराई गई तो वह पॉजिटिव निकला। इससे अस्पताल में अफरातफरी मच गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल के स्टाफ और बच्चे के परिवार की कोरोना जांच कराएगा। वहीं राजस्थान से घूमकर आए टेढ़ी बगिया निवासी एक युवक की लौटकर आने पर तबियत खराब हुई। उसने कोरोना की जांच कराई। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। वहीं इन दोनों संक्रमितों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भी भेजे जा रहे हैं।
बाहर से आने वालों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दें
जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि अब संक्रमितों की संख्या 25776 हो गई है। 25313 लोग स्वस्थ हो चुके है। मृतकों की संख्या 458 है। अभी तक जिले में 2146536 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। बुधवार को 5608 लोगों के सैंपल लिए गए। उन्होंने कहा कि सभी लोग कोरोना प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें। घर से निकलें तो बिना मास्क के कहीं न जाएं। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन जरूर करें। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले सभी लोग अपनी कोरोना जांच जरूर करा लें। यदि किसी पड़ोसी को भी किसी व्यक्ति के बाहर से आने की जानकारी मिले तो वह भी स्वास्थ्य विभाग को जरूर जानकारी दें।