Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Two lakh 50 thousand new applicants will get old age pension late

कब तक मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन? ढाई लाख लोगों की बढ़ सकती है परेशानी

इस साल मार्च से लेकर अब तक जिन जरूरतमंद और गरीबी की रेखा के नीचे जीवनयापन कर रहे बुजुर्गों ने प्रदेश सरकार की वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन किया है, वह परेशान न हों, उन्हें पेंशन देर से मिलेगी।

Dinesh Rathour विशेष संवाददाता, लखनऊThu, 12 Oct 2023 08:19 PM
share Share

इस साल मार्च से लेकर अब तक जिन जरूरतमंद और गरीबी की रेखा के नीचे जीवनयापन कर रहे बुजुर्गों ने प्रदेश सरकार की वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन किया है, वह परेशान न हों, उन्हें पेंशन मिलेगी तो मगर ज़रा देर से। समाज कल्याण निदेशालय के अधिकारियों ने ऐसे नए आवेदकों की संख्या करीब ढाई लाख बताई है। फिलहाल चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए पात्र पाए गए 54 लाख 97 हजार लाभार्थियों को जुलाई-अगस्त-सितम्बर की पेंशन राशि उनके आधार सीडेड बैंक खातों में भेजी जा रही है।

दरअसल, नए आवेदकों को यह पेंशन देर से मिलने की वजह इस साल 16 जून को कई विभागों का डेटा हैक हो जाना है। इस साइबर हमले में समाज कल्याण विभाग की साफ्टवेयर एजेंसी श्रीटोन भी शामिल रही। जिसका डेटा हैक होने की वजह से नए आवेदकों का ब्यौरा प्रभावित हुआ। अब समाज कल्याण निदेशालय सभी जिला समाज कल्याण अधिकारियों से मार्च से अब तक वृद्धावस्था पेंशन के लिए आए आवेदनों के बैंक खातों की आधार सीडिंग करवा कर पूरा ब्यौरा फिर से संकलित करवा रहा है। इस वजह से नए आवेदकों को पेंशन देर से मिलेगी। 


 

अगला लेखऐप पर पढ़ें