गोरखपुर: एम्स के इंजीनियर सहित दो नए कोरोना पॉजिटिव मिले, अब तक 150 संक्रमित, आठ मौतें
एक तरफ जहां कोरोना से ठीक होकर लोग अपने घर जा रहे हैं वहीं रोजाना कोरोना संक्रमण के केस भी आ रहे हैं। गुरुवार कोे कोरोना संक्रमण के कुल 100 नमूनों की जांच हुई। इसमें 98 की रिपोर्ट तो निगेटिव मिली...
एक तरफ जहां कोरोना से ठीक होकर लोग अपने घर जा रहे हैं वहीं रोजाना कोरोना संक्रमण के केस भी आ रहे हैं। गुरुवार कोे कोरोना संक्रमण के कुल 100 नमूनों की जांच हुई। इसमें 98 की रिपोर्ट तो निगेटिव मिली लेकिन एम्स निर्माण की कार्यदायी संस्था के इंजीनियर समेत दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
दूसरे युवक की जांच किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में की गई। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 150 हो गई है। जिसमें से 68 ठीक होकर घर जा चुके हैं और आठ की मौत हो गई है। 74 मरीजों का इलाज चल रहा है। एम्स के एक डॉक्टर के ऋषिकेश में पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टरों, कर्मचारियों व इंजीनियरों के कुल 35 नमूने जांच के लिए बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज स्थित क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र में भेजे गए थे।
34 नमूने निगेटिव व एक इंजीनियर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। दूसरा मामला उरुवा के रहदौली निवासी एक 28 वर्षीय युवक का है। उसके पिता कोरोना संक्रमित हैं और केजीएमयू में भर्ती हैं। युवक में भी वहीं कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
सील किया गया नायक इंक्लेव
एम्स में कार्य करा रहे इंजीनियर बशारतपुर स्थित नायक इंक्लेव में रहते हैं। संक्रमण के बाद इंक्लेव को सैनिटाइज करने के साथ ही सील कर दिया गया है। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है। सभी की कोरोना की जांच कराई जाएगी।