Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़two gangs of sex racket clashed with each other over call girl police searched 200 footages overnight

कॉल गर्ल को लेकर आपस में भिड़ गए सेक्‍स रैकेट वाले दो गिरोह, पुलिस को रात भर छकाया 

लखनऊ में एस्‍कार्ट वेबसाइट के जरिए सेक्‍स रैकेट चलाने वाले दो गिरोह कॉल गर्ल को लेकर आपस में भिड़ गए। फिर एक गिरोह के संचालक ने दूसरे गिरोह को बदनाम करने के लिए ऐसी साजिश रची कि पुलिस भी हैरान रह गई।

Ajay Singh संवाददाता, लखनऊWed, 19 April 2023 10:02 AM
share Share
Follow Us on
कॉल गर्ल को लेकर आपस में भिड़ गए सेक्‍स रैकेट वाले दो गिरोह, पुलिस को रात भर छकाया 

यूपी की राजधानी लखनऊ में एस्‍कार्ट वेबसाइट के जरिए सेक्‍स रैकेट चलाने वाले दो गिरोह कॉल गर्ल को लेकर आपस में भिड़ गए। फिर एक गिरोह के संचालक ने दूसरे गिरोह को बदनाम करने के लिए ऐसी साजिश रची कि पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने रात भर में दो सौ से अधिक फुटेज खंगाले तब जाकर इस साजिश का पर्दाफाश हुआ और असलियत सामने आ पाई। 

पुलिस को पता चला कि यह घटना सेक्स रैकेट का संचालन करने वाले दो लोगों की आपसी रंजिश का नतीजा थी। इसमें एक संचालक ने अपने साथ दूसरे संचालक्र, परिचितों के साथ लूटपाट की बात तो बतायी लेकिन असली वजह छुपा ले गया। हरकत में आई पुलिस ने आरोपितों तक पहुंचने के लिये 200 से अधिक फुटेज रात भर में खंगाल डाले। अंत में खुलासा हुआ कि आरोपित फैजान एस्कार्ट वेबसाइट चलाता है। दोनों संचालकों में कॉल गर्ल को लेकर विवाद हुआ था। 

पुलिस ने बताया कि किशन की वजह से फैजान की वेबसाइट पर कॉल आना कम हो गई थीं। इस पर ही उसने किशन से बदला लेने की साजिश रची। इसके लिये फैजान ने किशन को दूसरे नम्बर से फोन कर कालगर्ल भेजने के लिए कहा था। जिनका अपहरण कर रुपये और जेवर लूट लिए। मंशा थी कि कालगर्ल के साथ वारदात होने से किशन की बदनामी होगी। जिससे उसका काम ठप हो जायेगा।

वेबसाइट के जरिए कॉल गर्ल भेजता था गिरोह
डीसीपी राहुलराज ने बताया कि जानकीपुरम विस्तार निवासी फैजान, फैजुल्लागंज के सदम, ठाकुरगंज के एजाज को भी पकड़ा है। फैजान ने कुबूला कि वह वेबसाइट से कालगर्ल को भेजता है। किशन भी ऐसा करने लगा। कई बार मना करने पर भी किशन नहीं माना। बदला लेने को फैजान ने वेबसाइट पर लॉगइन कर कालगर्ल को ठाकुरगंज बुलाया।

किशन ने ड्राइवर वाशु के साथ दो कालगर्ल भेज दी। ठाकुरगंज घंटाघर पहुंच कर फैजान ने वाशु को व्हाटसएप कॉल कर रिंग रोड पर बुलाया। पीरबुखारा के पास फैजान ने वाशु की कार रोक ली। फिर असलहे पर ड्राइवर, दो कालगर्ल को अगवा कर गाड़ी में बैठा लिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें