नौकरी गंवाकर चुकाई महापौर की कुर्सी पर बैठकर फोटो खिंचाने की कीमत
महापौर तथा नगर आयुक्त की कुर्सी पर बैठ कर फोटो खिंचवाने वाले गोरखपुर नगर निगम के दो कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आउटसोर्सिंग पर तैनात कर्मचारी को सेवा से हटा दिया गया है। नियमित कर्मचारी...
महापौर तथा नगर आयुक्त की कुर्सी पर बैठ कर फोटो खिंचवाने वाले गोरखपुर नगर निगम के दो कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आउटसोर्सिंग पर तैनात कर्मचारी को सेवा से हटा दिया गया है। नियमित कर्मचारी को आरोप पत्र जारी किया गया है।
सोशल मीडिया में पिछले दिनों वायरल हुई फोटो के बाद मामला नगर निगम के संज्ञान में आया। जिसके बाद महापौर ने नगर आयुक्त को कार्रवाई के लिए कहा। सोमवार को नगर आयुक्त ने दोनों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की। कर्मचारी सदन हाल में रखी महापौर सीताराम जायसवाल व नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह की कुर्सी पर बैठे थे। आउटसोर्सिंग से ड्राइवर के पद पर तैनात फरहान को तत्काल बर्खास्त कर दिया गया।
जबकि मृतक आश्रित के रूप तैनात चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी रवि कुमार को अभी आरोप पत्र जारी किया गया है। महापौर सीताराम जायसवाल का कहना है कि आउटसोर्सिंग पर रखे कर्मचारी फरहान को सेवा से हटा दिया गया है, जबकि नियमित कर्मचारी रवि कुमार को आरोप पत्र जारी किया गया है।