कानपुर में दो कोरोना संदिग्धों की मौत, एक Covid 19 पॉजिटिव,दूसरे की रिपोर्ट का इंतजार
यूपी के कानपुर शहर में सुबह कोरोना संदिग्ध की मौत के बाद संक्रमण की पुष्टि और दोपहर होते-होते एक और संदिग्ध की मौत से कानपुर में हड़कंप मच गया। दूसरे संदिग्ध की रिपोर्ट का अभी इंतजार है। उधर, दो मौतों...
यूपी के कानपुर शहर में सुबह कोरोना संदिग्ध की मौत के बाद संक्रमण की पुष्टि और दोपहर होते-होते एक और संदिग्ध की मौत से कानपुर में हड़कंप मच गया। दूसरे संदिग्ध की रिपोर्ट का अभी इंतजार है। उधर, दो मौतों के बाद हैलट प्रशासन ने कोविड-19 में ड्यूटी करने वाले डाक्टरों की आपात बैठक बुलाई है। इसमें संक्रमित मरीजों के साथ ही संदिग्धों की ट्रैवल हिस्ट्री और उनके संपर्क में आने वालों को कै क्वारंटीन करना है इसपर फैसला होना है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार भोर एक और कोरोना संदिग्ध ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया गया। वह हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल के न्यूरो साइंस सेंटर के कोविड आईसीयू में भर्ती था। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या आठ हो गई है, जिसमें एक कोरोना संक्रमित है। सात मौतें हैलट और एक मंधना स्थित रामा मेडिकल कॉलेज में हुई है। सोमवार को एक कोरोना पाज़िटिव समेत दो की मौत हो चुकी है।
ग्वालटोली निवासी 50 वर्षीय अधेड़ को गंभीर स्थिति में परिजन सोमवार शाम 7.45 बजे हैलट अस्पताल की इमरजेंसी लेकर आए थे। उसे बुखार के साथ सांस लेने में दिक्कत थी। उसमें कोरोना जैसे लक्षण होने पर हैलट के कोविड-19 हास्पिटल की फ्लू ओपीडी भेज दिया। जहां चेकअप में कोरोना का संदिग्ध मानते हुए थ्रोट और नेजल स्वाब लिया गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल कोविड आईसीयू में शिफ्ट करा दिया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार भोर उसकी मौत हो गई।
हैलट के प्रमुख अधीक्षक प्रो. आरके मौर्या ने बताया कि मरीज गंभीर स्थिति में आया था। उसे रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस था। इससे उसे निमोकोनियोसिस हो गई थी। इसके अलावा सीवियर पाइल्स थी, जिससे ब्लीडिंग भी हो रही थी। उसकी स्थिति लगातार बिगड़ी चली गई और उसने मंगलवार भोर दम तोड़ दिया। प्रोटोकॉल अपनाते हुए शव का अंतिम संस्कार मेडिकल टीम की देखरेख में भैरोघाट स्थित विद्युत शवदाह गृह में कराया गया है।