Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Two brothers gang raped a woman and sent MMS to her husband

तमंचे के बल पर सगे भाइयों ने महिला से किया गैंगरेप, फिर पति को भेजा MMS

उत्तर प्रदेश के दौराला क्षेत्र के एक गांव में चार दिन पहले घर में घुसकर दो सगे भाइयों ने नवविवाहिता को तमंचे के बल पर आतंकित कर गैंगरेप किया। आरोपियों ने इस घिनौनी वारदात के बाद इसकी वीडिया...

Shivendra Singh हिन्दुस्तान टीम, दौरालाWed, 18 Dec 2019 11:29 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के दौराला क्षेत्र के एक गांव में चार दिन पहले घर में घुसकर दो सगे भाइयों ने नवविवाहिता को तमंचे के बल पर आतंकित कर गैंगरेप किया। आरोपियों ने इस घिनौनी वारदात के बाद इसकी वीडिया नवविवाहिता के पति को भेज दी। मंगलवार को पीड़िता ने थाने पर घटना की तहरीर दी है।

युवकी का निकाह कुछ दिन पहले ही हुआ है। निकाह के बाद महिला अपने मायके आई हुई थी। 13 दिसंबर की रात नवविवाहिता अपने घर में सो रही थी, उसके परिजन दूसरे कमरे से सो रहे थे। आरोप है कि मकान की दीवार फांदकर पड़ोस में रहने वालो दो सगे भाई घर में घुसे आए और नवविवाहिता को तमंचे के बल पर डराते हुए रेप किया। दुष्कर्म के दौरान उन्होंने वीडियो भी बना ली।

पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों को दी, लेकिन परिजन लोकलाज के डर से शांत रहे। अब आरोपियों ने महिला का निकाह तुड़वाने के लिए वीडियो उसके पति को भेज दी। सोमवार को महिला के ससुराल वालों ने उसके परिजनों से आरोरियों के खिलाफ कार्रवाई कराने को कहा। मंगलवार को पीड़िता परिजनों के साथ थाने पहुंची और तहरीर दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें