Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़twins brother disturbed doctors in hospital

हॉस्पिटल में जुड़वा भाईयों ने किया ऐसा काम, जानकर आप भी चौंक जाएंगे

केजीएमयू के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग में बेड-सात पर भर्ती सांस के मरीज का इलाज करने में डॉक्टरों की सांसें फूल गईं। जुड़वां भाइयों में एक को सांस संबंधी बीमारी के बाद यहां भर्ती कराया गया था। हमशक्ल...

लखनऊ। रजनीश रस्तोगी Mon, 22 Oct 2018 01:37 PM
share Share
Follow Us on

केजीएमयू के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग में बेड-सात पर भर्ती सांस के मरीज का इलाज करने में डॉक्टरों की सांसें फूल गईं। जुड़वां भाइयों में एक को सांस संबंधी बीमारी के बाद यहां भर्ती कराया गया था। हमशक्ल होने फायदा उठाकर मरीज उठकर अस्पताल के बाहर चला जाता था और सेहतमंद भाई मरीज के बेड पर लेट जाता था। ऑक्सीजन भी लगा लेता था। दवाएं खा लेता था। यही नहीं इंजेक्शन तक लगवाने से गुरेज नहीं करता था। जब डॉक्टरों को जुड़वां भाइयों के असली-नकली का खेल पता चला तो उन्होंने इलाज करने से हाथ खड़े कर दिए। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मरीज को डिस्चार्ज किया जा सका।

किसका इलाज किया पता नहीं-
चित्रकूट स्थित रसीम गांव निवासी संतोष तिवारी के जुड़वां बेटे हैं। शंभू (35) और शंकर। दोनों की शक्ल, कद-काठी एकदम एक जैसी। दोनों के कपड़े, जूते और बाल खींचने का तरीका भी समान। डॉक्टरों का शंभू को सांस संबंधी बीमारी है। बीते 17 अक्टूबर को शंभू की तबीयत खराब हुई। सांस लेने में तकलीफ बढ़ गई थी। जुड़वां भाई शंकर तड़के करीब साढ़े तीन बजे उन्हें लेकर केजीएमयू के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग आए थे। यहां विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत की टीम ने मरीज को बेड नंबर सात पर भर्ती किया था। ऑक्सीजन से मरीज को सांसें दी गईं। दवाओं से बीमारी पर काबू पाया गया।
बीमारी काबू में आने के बाद शाम को जब सीनियर रेजिडेंट डॉ. वकील अहमद, डॉ. अंकित और डॉ. शेखर वार्ड में आए तो उन्होंने देखा मरीज लेटा है। डॉक्टरों ने दवाएं देखीं। मरीज से उसकी सेहत का हाल पूछा। खून की जांच कराने की जरूरत बताई। इसी दौरान नर्स ने खून निकालने के लिए सिरिंज निकाली। सुई देख मरीज बेड से खड़ा हो गया। ऑक्सीजन मॉस्क फेंक दिया। बोला मैं मरीज का जुड़वां भाई शंकर हूं। मरीज शंभू बाहर गया है। तब नर्स ने बताया कि यह तो सिरप और दवाएं खा चुका है। सुबह से ऑक्सीजन लगाकर लेटा है।

डॉक्टरों पर भड़के-
जुड़वां भाई की करतूत देख इलाज में जुटे डॉक्टर व कर्मचारी सकते में आ गए। उन्होंने मामले की जानकारी विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत को दी। काफी देर तक मरीज का इंतजार किया। थोड़ी देर बाद शंभू चुपचाप वार्ड में दाखिल हुआ। काला चश्मा और हरी शर्ट पहनकर आया। उसका भाई पहले से बेड पर काला चश्मा और हरी शर्ट पहनकर लेटा था। शंभू ने बेड से मरीज को हटाया और ऑक्सीजन मॉस्क लगाकर लेट गया। डॉक्टर दोबारा आए। उसे देखा। पूछताछ की। उसकी सांसें फूल रही थीं। पूछने पर उसने कुछ भी नहीं बताया। थोड़ी देर बाद मरीज व उसका जुड़वां भाई डॉक्टरों पर भड़क उठे। हंगामा करने लगे। काफी मानमनौवल के बाद शांत हुए।

मरीज के रफूचक्कर होने पर खुली पोल-
सुबह फिर असली मरीज बेड से रफूचक्कर हो गया। उसकी जगह नकली मरीज यानी भाई शंकर लेटा था। इसकी भनक लगने पर पैरामेडिकल स्टाफ ने दवाएं बेड से हटा लीं। बेड पर लेटे शंकर के चेहरे से मास्क हटा लिया। करीब डेढ़ घंटे बाद असली मरीज वापस आया। विभागाध्यक्ष की जानकारी के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने चित्रकूट थाने में फोनकर गांव से परिवारीजनों को बुलाया। उसके बाद ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे मरीज को रेफर किया गया।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें