Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Twinkle Sharma murder case in Aligarh National Commission for Protection of Child Rights has sought a fact finding inquiry report from SSP Aligarh

अलीगढ़ में बच्ची की हत्या: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने SSP से फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट मांगी

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में तीन साल की मासूम बच्ची की नृशंस हत्या के मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने अलीगढ़ के एसएसपी से फैक्ट फाइंडिंग इंक्वायरी रिपोर्ट मांगी है। राष्ट्रीय बाल अधिकार...

एजेंसी अलीगढ़Fri, 7 June 2019 06:13 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में तीन साल की मासूम बच्ची की नृशंस हत्या के मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने अलीगढ़ के एसएसपी से फैक्ट फाइंडिंग इंक्वायरी रिपोर्ट मांगी है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी से मांग की है कि तथ्य जांच रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि इससे पहले इस मामले में कथित लापरवाही बरतने के आरोप में टप्पल थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। बच्ची 30 मई को गायब हुई थी लेकिन मामला 31 मई को दर्ज किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने पीटीआई—भाषा को बताया कि पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज श्रीवास्तव द्वारा की गयी जांच के आधार पर गुरुवार को निलंबन की कार्रवाई की गयी। उन्होंने बताया कि मामले की आगे जांच के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं एक महिला इंस्पेक्टर सहित छह सदस्यीय विशेष जांच टीम (एसआईटी) बनायी गयी है ।

कुलहरि ने बच्ची के पिता बनवारी लाल शर्मा से मुलाकात कर उन्हें समझाया बुझाया कि वह आमरण अनशन न करें । शर्मा ने आमरण अनशन की धमकी दी थी। बच्ची के पिता की मांग है कि कथित हत्यारों के परिवार वालों को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए । 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्होंने पिता को आश्वासन दिया है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए तेजी से न्याय सुनिश्चित किया जाएगाष। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दो गिरफ्तार आरोपियों जाहिद और असलम ने जुर्म कबूल कर लिया है । महज 12 हजार रुपये के लिए इस अपराध को अंजाम दिया गया । यह रकम बच्ची के पिता ने उधार ली थी और वह उसे वापस नहीं कर पा रहे थे। 

बच्ची टप्पल कस्बे से 30 मई को गायब हो गयी थी । पुलिस को उसका क्षत-विक्षत शव दो जून को उसके घर के निकट ही कूडे़ के पास मिला। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बलात्कार की बात नहीं है । रिपोर्ट में बताया गया है कि गला घोंटने के कारण मौत हुई । 

कुलहरि ने कहा कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। प्पल जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर है । कस्बे में एहतियातन सुरक्षा कडी कर दी गयी है । बुधवार को यहां तनाव व्याप्त हो गया था ।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें