सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं, हर झूठ को करूंगी बेनकाब, धोखाधड़ी की FIR पर बोलीं भान्वी कुमारी
कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की पत्नी भान्वी कुमारी सिंह ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज एफआईआर को लेकर एक्स (पहले ट्वीटर) पर प्रतिक्रिया दी है।
कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की पत्नी भान्वी कुमारी सिंह ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज एफआईआर को लेकर एक्स (पहले ट्वीटर) पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि केवल दबाव में हो रही कार्रवाई बहुत ही अनुचित है। एफआईआर के हर झूठ को उचित माध्यम से विधिसम्मत तरीके से बेनकाब करूंगी। भान्वी कुमारी ने अपनी पोस्ट कवि जयशंकर प्रसाद की पंक्ति ‘वह पथ क्या, पथिक कुशलता क्या...’ से शुरू की है। कहा कि उन्हें कोई डर नहीं क्योंकि सत्य परेशान हो सकता पराजित नहीं। उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, लेकिन यहां लिखना इसलिए जरूरी है क्योंकि बहुत से लोगों के फोन आ रहे हैं। लोग उनका पक्ष जानना चाहते हैं।
उन्हें मीडिया से पता चला कि एक और एफआईआर उनके खिलाफ उसी हजरतगंज कोतवाली में दर्ज की गई है, जहां पर उनके विरुद्ध साजिश की पहली पटकथा एक आईओ के माध्यम से लिखी गई थी। वह यह जरूर जानने का प्रयास करेंगी कि आखिर इस हजरतगंज कोतवाली में ही उनके खिलाफ फर्जी एफआईआर क्यों हो रही है। कौन इसका सूत्रधार है। क्यां यहां बैठा कोई व्यक्ति स्वयं पार्टी बन गया है। भान्वी कुमारी ने कहा कि अचरज यह है कि सारे मामले की जानकारी मीडिया से ही मिलती है। अन्याय के विरुद्ध लड़ाई में जो एफआईआर उन्होंने की थी उस पर आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्हें तोड़ने और कमजोर करने के लिए साजिश पर साजिश हो रही है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि अगर संभव हो तो एक बार पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का जिम्मा किसी ऐसी एजेंसी को दे दिया जाए, जहां से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए। भान्वी कुमारी ने डीजीपी से अनुरोध किया है कि हजरतगंज कोतवाली में हो रही एफआईआर उनके प्रति पूर्वाग्रह से ग्रहित होकर अन्यायपूर्ण और द्वेषपूर्ण कार्रवाई कर रहे अफसरों की भी जांच करवाएं। केवल दबाव में हो रही कार्रवाई बहुत ही अनुचित है। बाकि एफआईआर के हर झूठ को वह बेनकाब करेंगी।