Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Truck full of paan-masala seized state GST collects Rs 90 lakh fine

पान-मसाले से भरा ट्रक सीज, राज्य जीएसटी ने वसूला 90 लाख जुर्माना

यूपी में मथुरा जीएसटी की सचल दल इकाई ने पान मसाला लदे ट्रक को पकड़ कर उससे 90 लाख रुपये जुर्माना वसूला है। ट्रक को कानपुर से गुवाहाटी जाना था।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, मथुराWed, 20 March 2024 10:23 AM
share Share

मथुरा जीएसटी की सचल दल इकाई ने पान मसाला लदे ट्रक को पकड़ कर उससे 90 लाख रुपये जुर्माना वसूला है। ट्रक को कानपुर से गुवाहाटी जाना था, लेकिन वह अपने रूट से 350 किमी दूर दिल्ली रोड पर मथुरा में पकड़ा गया। सचल दल टीम के सहायक आयुक्त जीएसटी हरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रवर्तन व टोल डाटा विश्लेषण के आधार पर वाहन संख्या एनएल-01 क्यू 1097 को यमुना एक्सप्रेसवे पर दिल्ली की ओर जाते हुए बाजना कट के पास जांच के लिए रोका गया। सचल दल प्रथम इकाई मथुरा के साथ डायल-112 के गश्ती वाहन की सहायता से संदिग्ध वाहन को रोका गया।

वाहन चालक द्वारा प्रस्तुत प्रपत्रों के अनुसार वाहन में लोड पान मसाला का परिवहन कानपुर से गुवाहाटी (असम) के लिए किया जाना घोषित था जबकि माल का परिवहन घोषित व्यापारिक मार्ग से भिन्न व 350 किमी विपरीत दिशा में  पाए जाने पर जीएसटी की सुसंगत धाराओं में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। विपरीत दिशा में परिवहन का कोई औचित्य और तर्कसंगत नहीं पाए जाने पर वाहन को माल सहित सीज किया गया। निर्माता फर्म की ओर से मंगलवार को अर्थदंड ₹ 89,61,384 रुपये जमा किए जाने के बाद वाहन को छोड़ा गया।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें