यूपी : कम्पाइन मशीन सही कर रहे चार लोगों को ट्रक ने कुचला, तीन की मौत
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। अल्हागंज क्षेत्र में फर्रुखाबाद-बरेली हाईवे परठिगरी के पास शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां खराब हुई कम्बाइन मशीन को चार लोग...
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। अल्हागंज क्षेत्र में फर्रुखाबाद-बरेली हाईवे परठिगरी के पास शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां खराब हुई कम्बाइन मशीन को चार लोग सही कर रहे थे, तभी कोहरे व हाईवे की बदहाल हालत की वजह से एक ट्रक ने कम्बाइन मशीन सही चार लोगों को कुचल दिया, जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई, एक व्यक्ति घायल हो गया। शाहजहांपुर जिले के अल्हागंज क्षेत्र के ठिंगरी दौलतपुर गांव के सामने शुक्रवार की सुबह छह बजे इलाहाबाद से पंजाब जा रहे ट्रक ने हाईवे पर खराब खड़ी कम्बाइन मशीन में जबरदस्त टक्कर मार दी।
बताया जाता है कि खराब कम्बाइन मशीन को चार लोग सही कर रहे थे। हादसे में मरने वालों में बरेली के शीशगढ़ निवासी गुडडू कुरैशी, शीशगढ़ का ही भूरा और रामपुर के कैमनी निवासी अमर सिंह शामिल है। चौथा व्यक्ति जख्मी हो गया। ट्रक की कम्बाइन मशीन में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आवाज सुनकर गांव के लोग उठ गए। बाद में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने उस वक्त गंभीर रूप से जख्मी अमर सिंह को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान अमर सिंह की भी मौत हो गई। हादसे में एक अन्य कम्पाइन सवार व्यक्ति मामूली रुप से जख्मी हो गया। हाईवे पर सुबह हुए भीषण हादसे के बाद हाइवे के दोनों तरफ जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक व कम्बाइन मशीन को हटवाया, तब जाम खुल सका।