रिश्तेदारी से बाइक पर घर जा रही मां और बेटी को ट्रक ने कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम
हाईवे पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के साइडपास पर रविवार को हादसा हो गया। ट्रक की चपेट में एक बाइक आ गई। इसी दौरान बाइक से गिरी महिला व उसकी दुधमुंही बच्ची की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। दूसरी साइड में गिरने...
हाईवे पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के साइडपास पर रविवार को हादसा हो गया। ट्रक की चपेट में एक बाइक आ गई। इसी दौरान बाइक से गिरी महिला व उसकी दुधमुंही बच्ची की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। दूसरी साइड में गिरने से मृतक महिला का पति व दूसरी बेटी को मामूली चोटें अरईं। हादसे की वजह से गुस्साई भीड़ ने हाईवे पर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने बामुश्किल परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया। तब लोगों को राहत की सांस मिली।
बरेली के बिथरी चैनपुर निवासी उपेंद्र अपनी पत्नी शोभा के साथ शाहजहांपुर जिले के थाना कटरा के सालपुर नवदिया गांव अपनी बुआ व सास के घर कनागत की दावत में आए थे। रविवार दोपहर उपेंद्र अपनी पत्नी के साथ बाइक से वापस घर जा रहे थे। बाइक पर उनकी दो साल की बेटी नैना और दुधमुंही बेटी गुड्डी अपनी मां शोभा भी गोद में थी। जैसे ही वह मुशर्रफ खां की पुलिया के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास पहुंचे। इसी दौरान ट्रक ने ओवरटेक किया तभी बाइक ट्रक की चपेट में आ गई।
असंतुलित होकर बाइक गिर गई। बाइक से गिरी शोभा व उसकी गोद में थमी दुधमुंही बच्ची गुड्डी ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गईं। दोनों की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। उपेंद्र और नैना दूसरी साइड में गिरने से मामूली रूप से घायल हो गई। दो लोगों की मौत से कोहराम मच गया। सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। जानकारी होने पर रिश्तेदार भी आ गए। गुस्साई भीड़ ने जाम लगा दिया। चालक को पकड़ने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक एचएस बालियान ने सभी को समझा बुझाकर किसी तरह से शांत किया।
कई घंटे तक लगा रहा जाम
शोभा और उसकी दुधमुंही बच्ची की मौत पर उसके रिश्तेदार पहुंच गए। सैकड़ों की संख्या में भीड़ लग गई। जाम की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिवार के लोगों को समझाया। कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाम खुला और यातायात बहाल हुआ। कई घंटे तक रोड पर जाम लगा रहा।
पूर्व विधायक ने रिश्तेदारों को सांत्वना दी
कटरा के सिउरा गांव से शाहजहांपुर लौट रहे पूर्व विधायक राजेश यादव भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मृतका के रिश्तेदारों के पास जाकर सांत्वना दी। पुलिस से ट्रक और चालक को पकड़ने के लिए कहा। आक्रोशित रिश्तेदारों को समझाया। इसके बाद भीड़ हाईवे से हट गई। तब लोगों ने राहत की सांस ली।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
निर्माणाधीन ओवरब्रिज के साइड पास बेहद संकरे होने से कई हादसे हो चुके हैं। दो पहिया वाहन चालक व पैदल जाने वाले लोग हादसों का लगातार शिकार हो रहे हैं। निर्माण कंपनी ने साइड के भवन मालिकों से साठगांठ कर साइडपास संकरी कर दी है। सड़क का हाल भी खराब है। कांग्रेस नेता अजीमुश्शान खां, मास्टर इशराक अली समेत करीब छह से अधिक पुरूष और महिलाएं अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं।