Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Troubles of Aamir Khan s film Lal Singh Chaddha increased in UP protests in Gorakhpur Varanasi

यूपी में आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की मुश्किलें बढ़ीं, गोरखपुर-वाराणसी में विरोध प्रदर्शन

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की मुश्किलें यूपी में बढ़ती दिख रही हैं। गुरुवार को फिल्म रिलीज होते ही जगह जगह इसका विरोध भी शुरू हो गया। वाराणसी और गोरखपुर में विरोध प्रदर्शन किया गया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, वाराणसी गोरखपुरThu, 11 Aug 2022 05:39 PM
share Share
Follow Us on

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की मुश्किलें यूपी में बढ़ती दिख रही हैं। गुरुवार को फिल्म रिलीज होते ही जगह जगह इसका विरोध भी शुरू हो गया। वाराणसी और गोरखपुर में हिन्दूवादी संगठनों ने सिनेमा घरों के सामने प्रदर्शन किया। फिल्म के पोस्टर भी फाड़े गए। 

वाराणसी में आईपी विजया सिनेमा के सामने सनातन रक्षक सेना की ओर से प्रदर्शन किया गया। भेलूपुर थाना प्रभारी रमाकांत दुबे को प्रदर्शनकारियों ने पत्रक सौंपा। विरोध दर्ज कराने वालों का कहना था कि वे आमिर खान और उनकी पत्नी को इस देश में रहने से डर लगता है तो अपनी फिल्म की रिलीज यहां क्यों करवा रहे हैं।

उधर, गोरखपुर में विश्व हिंदू महासंघ के जिला प्रभारी राधाकांत वर्मा के नेतृत्व में रेती चौक स्थित माया टॉकीज पर फिल्म का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया गया। यहां पर लगे फिल्म के पोस्टर भी फाड़े गए। इसे देखते हुए पुलिस की भी सिनेमा घर पर तैनाती कर दी गई है।

गौरतलब है कि फिल्म की रिलीज से पहले ही हिन्दूवादी संगठनों और संत समाज ने इसका विरोध शुरू कर दिया था। सोशल मीडिया पर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के खिलाफ स्टेटस लगाए जा रहे थे। लोगों से अपील की जा रही थी कि वे आगे आकर फिल्म का बायकॉट करें।

संतों का कहना है कि आमिर खान ने हमारे देवी देवताओं का मजाक उड़ाया है उससे उसका दंड मिलना चाहिए। संतों का कहना है कि आमिर खान की फिल्मों का विरोध करना होगा ताकि वह आगे कभी इस तरह के कृत्य करने से पहले कम से कम 10 बार सोचे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें