Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़trolley man crushed by engine while working on railway line death in basti

बस्‍ती: पटरियों पर काम कर रहा ट्राली मैन आया इंजन की चपेट में, दर्दनाक मौत

रेलवे स्टेशन बस्ती से बमुश्किल पांच सौ मीटर दूर स्थित पांडेय बाजार रेलवे क्रासिंग के पास पटरी पर काम कर रहा एक ट्राली मैन लाइट इंजन की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शव कई टुकड़ों में बंट...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , बस्‍ती Thu, 1 April 2021 04:20 PM
share Share

रेलवे स्टेशन बस्ती से बमुश्किल पांच सौ मीटर दूर स्थित पांडेय बाजार रेलवे क्रासिंग के पास पटरी पर काम कर रहा एक ट्राली मैन लाइट इंजन की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शव कई टुकड़ों में बंट गया। सूचना पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही घटनाक्रम की जानकारी ली। 

सिद्धार्थनगर जिले के बांसी कोतवाली अंतर्गत असनार गांव निवासी रामशंकर (48) रेलवे में ट्राली मैन पद पर कार्यरत था। गुरुवार को सुबह दस बजे गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर डाउन ट्रैक लाइन नंबर 569/ 24-26 के बीच मेंटनेंस का काम चल रहा था। इसी दौरान डाउन ट्रैक पर टिनिच की तरफ से आ रहे लाइट इंजन(सिर्फ इंजन) के शंटिंग के दौरान रामशंकर उसकी चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। साथ में कार्य कर रहे तीन अन्य रेल कर्मियों ने तत्काली स्टेशन अधीक्षक नसीम अहमद को सूचना दी।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें