बस्ती: पटरियों पर काम कर रहा ट्राली मैन आया इंजन की चपेट में, दर्दनाक मौत
रेलवे स्टेशन बस्ती से बमुश्किल पांच सौ मीटर दूर स्थित पांडेय बाजार रेलवे क्रासिंग के पास पटरी पर काम कर रहा एक ट्राली मैन लाइट इंजन की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शव कई टुकड़ों में बंट...
रेलवे स्टेशन बस्ती से बमुश्किल पांच सौ मीटर दूर स्थित पांडेय बाजार रेलवे क्रासिंग के पास पटरी पर काम कर रहा एक ट्राली मैन लाइट इंजन की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शव कई टुकड़ों में बंट गया। सूचना पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही घटनाक्रम की जानकारी ली।
सिद्धार्थनगर जिले के बांसी कोतवाली अंतर्गत असनार गांव निवासी रामशंकर (48) रेलवे में ट्राली मैन पद पर कार्यरत था। गुरुवार को सुबह दस बजे गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर डाउन ट्रैक लाइन नंबर 569/ 24-26 के बीच मेंटनेंस का काम चल रहा था। इसी दौरान डाउन ट्रैक पर टिनिच की तरफ से आ रहे लाइट इंजन(सिर्फ इंजन) के शंटिंग के दौरान रामशंकर उसकी चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। साथ में कार्य कर रहे तीन अन्य रेल कर्मियों ने तत्काली स्टेशन अधीक्षक नसीम अहमद को सूचना दी।