Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Triveni Express will run from tomorrow increase the frequency of two pairs of trains including Mumbai Gorakhpur

कल से चलेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस, मुंबई-गोरखपुर समेत दो जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाए

यात्रियों की बढ़ती संख्या देखते हुए रेलवे त्रिवेणी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों का संचालन फिर शुरू करने जा रहा है। टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस 27 जुलाई को वाया लखनऊ होकर चलाई जाएगी। इन ट्रेनों के...

Yogesh Yadav लखनऊ। कार्यालय संवाददाता, Mon, 26 July 2021 06:06 PM
share Share
Follow Us on

यात्रियों की बढ़ती संख्या देखते हुए रेलवे त्रिवेणी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों का संचालन फिर शुरू करने जा रहा है। टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस 27 जुलाई को वाया लखनऊ होकर चलाई जाएगी। इन ट्रेनों के संचालन से प्रयागराज, विंध्याचल, मिर्जापुर के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

27 जुलाई से हर मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार टनकपुर से त्रिवेणी एक्सप्रेस (05076) सुबह 08.25 बजे टनकपुर से वाया लखनऊ जंक्शन सुबह 08.20 बजे शक्तिनगर पहुंचेगी। वापसी में 28 जुलाई से हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार त्रिवेणी एक्सप्रेस (05075) शक्तिनगर से विध्यांचल (रात 10.38 बजे) होते हुए दूसरे दिन सुबह 08.10 बजे लखनऊ और दोपहर 03.25 बजे टनकपुर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव खटीमा, पीलीभीत, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, संडीला, निगोहा, बछरावां, रायबरेली, लक्ष्मणपुर, ऊंचाहार, गढ़ीमानिकपुर, कुंडा, लालगोपालगंज, रामचौरा, फाफामऊ, प्रयाग, नैनी, विध्यांचल, मिर्जापुर, चुनार, चुर्क स्टेशनों पर होगा। 

मुंबई की दो जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़े 

ट्रेन नंबर 05401 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 28 जुलाई और 04 अगस्त, ट्रेन नंबर 05402 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर 30 जुलाई और 06 अगस्त को दो फेरों के लिए चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 05302 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर 31 जुलाई को और ट्रेन नंबर 05301 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस 30 जुलाई को एक अतिरिक्त फेरों के लिए चलेगी।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें