एक जून तक त्रिवेणी एक्सप्रेस रहेगी प्रभावित, जानें रूट प्लान
रेल यात्रियों के लिए दिक्कत की खबर है। त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन एक जून तक प्रभावित रहेगी। 31 मई तक रूट में बदलाव रहेगा।ट्रेन चोपन-शक्तिनगर के बीच निरस्त रहेगी। इससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ेंगीं।
Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 10 May 2022 11:12 AM
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के चोपन स्टेशन पर नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन एक जून तक प्रभावित रहेगी। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार ने देते हुए बताया कि 30 मई तक टनकपुर से चलने वाली टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस चोपन स्टेशन पर जाएगी। यह ट्रेन चोपन-सिंगरौली के बीच निरस्त रहेगी।
इसी तरह 31 मई तक टनकपुर से चलने वाली टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस चोपन स्टेशन पर जाएगी। यह ट्रेन चोपन-शक्तिनगर के बीच निरस्त रहेगी। वहीं 31 मई तक सिंगरौली से चलने वाली सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस सिंगरौली के स्थान पर चोपन से चलायी जायेगी। जबकि एक जून तक शक्तिनगर से चलने वाली शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस शक्तिनगर के स्थान पर चोपन से चलायी जायेगी।
पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।