Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Triveni Express will be affected till June 1 know the route plan

एक जून तक त्रिवेणी एक्सप्रेस रहेगी प्रभावित, जानें रूट प्लान

रेल यात्रियों के लिए दिक्कत की खबर है। त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन एक जून तक प्रभावित रहेगी। 31 मई तक रूट में बदलाव रहेगा।ट्रेन चोपन-शक्तिनगर के बीच निरस्त रहेगी। इससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ेंगीं।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 10 May 2022 11:12 AM
share Share
Follow Us on

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के चोपन स्टेशन पर नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन एक जून तक प्रभावित रहेगी। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार ने देते हुए बताया कि 30 मई तक टनकपुर से चलने वाली टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस चोपन स्टेशन पर जाएगी। यह ट्रेन चोपन-सिंगरौली के बीच निरस्त रहेगी।

इसी तरह 31 मई तक टनकपुर से चलने वाली टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस चोपन स्टेशन पर जाएगी। यह ट्रेन चोपन-शक्तिनगर के बीच निरस्त रहेगी। वहीं 31 मई तक सिंगरौली से चलने वाली सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस सिंगरौली के स्थान पर चोपन से चलायी जायेगी। जबकि एक जून तक शक्तिनगर से चलने वाली शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस शक्तिनगर के स्थान पर चोपन से चलायी जायेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें