रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, 10 महीने बाद फिर दौड़ेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस, जानिए ट्रेन के आने-जाने का समय
कोरोना संक्रमण काल में बंद हुई त्रिवेणी एक्सप्रेस 10 महीने बाद फिर दौड़ती नजर आएगी। टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर स्पेशल एक्सप्रेस और टनकपुर- शक्तिनगर-टनकपुर स्पेशल ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में संचालित...
कोरोना संक्रमण काल में बंद हुई त्रिवेणी एक्सप्रेस 10 महीने बाद फिर दौड़ती नजर आएगी। टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर स्पेशल एक्सप्रेस और टनकपुर- शक्तिनगर-टनकपुर स्पेशल ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में संचालित किया जाएगा। इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे ने समय सारणी जारी कर दी है।
कोविड-19 के संक्रमण के बाद शक्तिनगर से टनकपुर को त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन 25 मार्च को पहुंची थी। इसके बाद पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। कोविड-19 के संक्रमण काल के 10 माह हो चुके हैं। अब पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर ने ट्रेनों को विशेष एक्सप्रेस बनाकर चलाने का फैसला लिया है। ट्रेन संख्या 05074 टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर स्पेशल एक्सप्रेस को 3 फरवरी, ट्रेन संख्या 05073 सिंगरौली से टनकपुर को 4 फरवरी और 05076 टनकपुर- शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस ट्रेन को 2 फरवरी से चलाया जाएगा।
ट्रेन संख्या 05075 शक्तिनगर-टनकपुर 3 फरवरी को रवाना होगी। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर ने समय सारणी को जारी कर दिया है। 05074 ट्रेन टनकपुर से सुबह 8:25 पर रवाना होगी,जो पीलीभीत 9:43 पर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 5076 स्पेशल टनकपुर एक्सप्रेस सुबह 8:25 पर गंतव्य के लिए रवाना होगी, जो 2 फरवरी को रवाना की जाएगी। ट्रेन संख्या 05075 एक्सप्रेस शक्तिनगर- टनकपुर को 3 फरवरी को रवाना किया जाएगा।
इज्जतनगर मंडल के डीआरएम के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि टनकपुर-सिंगरौली, टनकपुर-शक्तिनगर ट्रेनों के संचालन के आदेश जारी हो गए हैं जो मुख्यालय को प्राप्त हो गए हैं।निर्धारित समय सारणी में ट्रेनों का संचालन शुरू कराया जाएगा।