Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Traveling to and from Vindhyachal became easy in Navratri 11 pairs of trains will stop from 26 September to 9 October see list

नवरात्र में विंध्याचल आना-जाना हुआ आसान, 26 सितंबर से 9 अक्तूबर तक 11 जोड़ी ट्रेनों का होगा ठहराव, देखिये लिस्ट

शारदीय नवरात्र में विंध्याचल आना जाना आसान होगा। रेलवे ने मां विंध्यवासिनी धाम विंध्याचल जाने वाले यात्रियों के लिए 11 जोड़ी ट्रेनों के ठहराव का फैसला किया है। इन ट्रेनों का 26 सितंबर से ठहराव होगा।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 22 Sep 2022 09:36 PM
share Share
Follow Us on

शारदीय नवरात्र में विंध्याचल आना जाना आसान होगा। रेलवे ने मां विंध्यवासिनी धाम विंध्याचल जाने वाले यात्रियों के लिए 11 जोड़ी ट्रेनों के ठहराव का फैसला किया है। इन ट्रेनों का ठहराव नवरात्र के पहले दिन 26 सितंबर से नौ अक्तूबर तक रहेगा।

उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ डॉ. शिवम शर्मा के मुताबिक, मेला अवधि के दौरान विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं भी बढ़ाई गई हैं। मेला अवधि में प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी से जाने वाली 11 जोड़ी ट्रेनों का एक मिनट के लिए अतिरिक्त ठहराव किया गया है। रेलवे इस अवधि में किसी भी यात्री से मेला अधिभार यानि अतिरिक्त चार्ज नहीं लेगा।

इन ट्रेनों का होगा ठहराव

12295/12296 बंगलूरू-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस, 12801/12802 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 12141/12142 लोकमान्य तिलक (ट.)-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट, 12307/12308 हावड़ा- जोधपुर एक्सप्रेस, 12487/12488 जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस, 22307/22308 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस, 12335/12336 लोकमान्य तिलक -भागलपुर एक्सप्रेस, 15646/15645 लोकमान्य तिलक -गुवाहाटी एक्सप्रेस, 15648/15647 लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी एक्सप्रेस, 15658/15657 कामख्या-दिल्ली ब्रम्हपुत्र मेल, 12168/12167 लोकमान्य तिलक (ट.)-बनारस एक्सप्रेस

अगला लेखऐप पर पढ़ें