सहारनपुर में टला बड़ा रेल हादसा, नौचंदी एक्सप्रेस का एक कोच पटरी से उतरा
सहारनपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक पावर केबिन के पास शटिंग के दौरान नौचंदी एक्सप्रेस का खाली कोच बेपटरी हो गया। कोच के बेपटरी होने से ट्रेनों के संचालन पर खासा असर पड़ा। करीब तीन घंटे तक रेलवे...
सहारनपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक पावर केबिन के पास शटिंग के दौरान नौचंदी एक्सप्रेस का खाली कोच बेपटरी हो गया। कोच के बेपटरी होने से ट्रेनों के संचालन पर खासा असर पड़ा। करीब तीन घंटे तक रेलवे कर्मचारी कोच के पहियों को पटरी पर लाने के लिए जद्दोजहद करते रहे। जब तक पहिए पटरी नहीं आए, तब तक अधिकारियों की सांसें अटकी रही। राहत की बात यह है कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।
शारदा नगर पुल स्थित रेलवे का पावर केबिन बना हुआ है। मंगलवार को करीब दो बजे पावर केबिन के पास खाली यात्री ट्रेन के कोचों को चेक करने के लिए लाया गया। जैसे ही चालक ने खाली ट्रेन को पीछे हटाया तो शटिंग के दौरान एक कोच के चार पहिए पटरी से उतर गए। कोच बेपटरी होने से कंट्रोल रूम सूचना दी गई। जिसके बाद अधिकारियों में खबबली मच गई। स्टेशन अधीक्षक कपिल शर्मा, डिप्टी स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार त्यागी तुरंत पावर केबिन पहुंचे और इंजीनियरिंग टीम को बुलाया। इससे पहले उन्होंने घटना की जानकारी अंबाला डिवीजन के अफसरों को भी दी।
ट्रेनों को स्टेशन पर रोका
ट्रेन के डिरेलमेंट होने से ट्रेनों को सरसावा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। लखनऊ-चंडीगढ़ सद्भावना एक्सप्रेस, वाराणसी-भठिंडा एक्सप्रेस को रेलवे स्टेशन पर घंटों खड़े किए रखा। जिससे यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
तीन घंटे बाद पटरी पर आया कोच
पावर केबिन के पास डिरेलमेंट होने से अधिकारियों की सांसे फूली रही। डिरेलमेंट के तुरंत बाद ही कर्मचारियों को बुलाया गया। इसके बाद कर्मचारी ट्रेन के कोच को पटरी पर लाने के लिए जद्दोजहद करते रहे। करीब तीन घंटे बाद पांच तक कड़ी मशक्कत कर कोच को पटरी लाया गया।
अलग-अलग ट्रेनों के लगे थे कोच
जिन कोचों को ट्रेन के साथ जोड़ा जाता है, उन्हें पहले चेक किया जाता है, ताकि यात्रा के दौरान कोई दिक्कत न हो सकें। मंगलवार को भी पावर केबिन में खाली यात्री ट्रेन के कोचों को चेक करने के लिए लाया गया था। इसमें नौचंदी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों के कोच लगे हुए थे। हालांकि कोच के डिरेलमेंट होने से कोई हताहत नहीं हुई।
शारदा नगर पुल स्थित पावर केबिन के पास यात्री ट्रेन का एक कोच शटिंग के दौरान पटरी से उतर गया था। जिससे कुछ ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा। कर्मचारियों ने तेजी के साथ कोच को पटरी पर लाने का काम किया। - कपिल शर्मा, स्टेशन अधीक्षक